मुजफ्फरपुर: बिहार पुलिस शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए अक्सर ही कार्रवाई करती रहती है, लेकिन मंगलवार की शाम नगर थाना पुलिस को एक शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करना महंगा पड़ गया. छापेमारी के दौरान आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया. इसके बाद पुलिसकर्मियों से उनकी नोकझोंक भी हुई.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अम्बेडकर नगर मोहल्ले में एक घर में भारी मात्रा में शराब रखी गई है. सूचना के आधार पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची. कार्रवाई के दौरान काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. आरोपी की गिरफ्तारी के विरोध में परिजनों ने पुलिस से हाथापाई की.
पुलिस ने मारी रेड
दरअसल, मंगलवार की शाम नगर थाना के सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र के सिकंदरपुर स्टेडियम के समीप स्थित एक मकान से शराब के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. सिकंदरपुर अम्बेडकर नगर मोहल्ला स्थित बलवान के घर में भारी मात्रा में शराब होने की सूचना पर नगर थाना और सिकंदरपुर ओपी पुलिस ने छापेमारी में की.
बहू की गिरफ्तारी का हुआ विरोध
शराब के साथ आरोपी बलवान और उसकी बहू को हिरासत में ले लिया गया. महिला की गिरफ्तारी पर मोहल्ले के लोगों ने आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया और जबरन पुलिस की गाड़ी से उतारने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाह पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर जा सकी.