मुजफ्फरपुर: बिहार में एक बार फिर से बड़ी लूट (Loot in Icici Bank At Muzaffarpur) की वारदात को अंजाम दिया गया है. इस बार अपराधियों ने मुजफ्फरपुर में तांडव मचाया है. आईसीआईसीआई बैंक से अपराधियों ने 15 लाख की लूट की है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
पढ़ें -बेतिया में गन प्वाइंट पर बैंक लूट, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक को अपराधियों ने बनाया निशाना
आईसीआईसीआई बैंक में करीब 15 लाख की लूट: जानकारी के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही में स्थित आईसीआईसीआई बैंक को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया. तीन की संख्या में आए अपराधियों ने हथियार के बल पर वारदात को अंजाम दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी.
पढ़ें- नालंदा में CSP संचालक से 3 लाख की लूट, हथियार के बल पर अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम
मामले पर बात करते हुए नगर डीएसपी राम नरेश पासवान ने बताया कि 'इस पूरे घटनाक्रम की पुलिस गहनता से जांच में जुटी है. मामले की जांच कर रही है. इस घटना के बारे में और भी जानकारी जुटाई जा रही है. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी'.
मुजफ्फरपुर बैंक लूट कांड मामले में बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि विगत कुछ समय पहले सदर थाना अंतर्गत आईसीआईसीआई बैंक में तीन अपराध कर्मियों द्वारा 1300000 लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया में पता चला है कि 3 अपराध कर्मी बाइक पर सवार होकर बैंक आए थे. स्थानीय पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर जाकर लोगों से और सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पहचान की जा रही है.
''जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा उन्होंने बताया कि किसी टीवी के माध्यम से अपराधी किस और भागे हैं. उन्हें पकड़ने को लेकर छापेमारी की जा रही है. इसके अलावा बैंक के कर्मचारी के साथ-साथ उस समय मौजूद आम लोग से भी पूछताछ की जा रही है. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे और बाहर लगे कैमरे के माध्यम से वाहन के नंबर प्लेट और अपराधी की पहचान में मुजफ्फरपुर में जुटी है''- जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, बिहार पुलिस मुख्यालय