मुजफ्फरपुर: कुढ़नी प्रखंड के दो थाना क्षेत्र में तेज हवा के कारण बिजली का तार टूट गया. इससे अगलगी की घटना हो गई. इसमें लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. वहीं, लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करवाई.
ये भी पढ़ें- बिहार में बढ़ते कोरोना को देखते हुए सरकार ने लिए कई फैसले, पढ़ें रिपोर्ट
बताया जा रहा है कि तुर्की ओपी थाना क्षेत्र के गोरैया गांव में बिजली का तार टूटकर दीपक कुमार और उसके भाई के घर पर गिर गया. इससे घर समेत बगल में स्थित अगरबत्ती की फैक्ट्री में आग लग गई.
वहीं, तीन एकड़ जमीन पर खड़ी गेंहू की फसल भी जलकर राख हो गई. अगलगी की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई लेकिन जब तक दमकल की टीम पहुंचती तब तक सब जलकर राख हो चुका था.
तुर्की ओपी में प्राथमिकी दर्ज
बिजली का तार टूटने और घर सहित लाखों के नुकसान से नाराज दीपक कुमार ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया. साथ ही उसने तुर्की ओपी में प्राथमिकी दर्ज करवाई. साथ ही पीड़ितों ने मुआवजे की मांग की.