ETV Bharat / state

JDU प्रत्याशी ने सभा से पूर्व मंत्री अजीत कुमार को जान से मारने की दी धमकी, वीडियो वायरल - Ajit Kumar threatened during election public meeting

विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए प्रत्याशी ने जनसभा में पूर्व मंत्री अजीत कुमार को घर में घुसकर मारने की धमकी दे दी. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

JDU candidate MD. Jamal threatens former minister Ajit Kumar in muzaffarpur
JDU candidate MD. Jamal threatens former minister Ajit Kumar in muzaffarpur
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 4:48 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के सभी चरणों के चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो गई है. सभी प्रत्याशी जोर-शोर से चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं. सभी नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के कांटी विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू प्रत्याशी मो. जमाल ने सभा को संबोधित करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री अजित कुमार को घर में घुसकर मारने की धमकी दी है. ईटीवी भारत वीडियो की पुष्टि नहीं करता है लेकिन सोशल साइट पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

जेडीयू प्रत्याशी के खुले मंच से इस तरह धमकी देने का वीडियो वायरल हो गया. हालांकि इस धमकी बाले बयान पर पूर्व मंत्री अजित कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए इसका निर्णय करने के लिए जनता है. उनका कहना है कि चुनाव में जनता जवाब देगी.

पेश है रिपोर्ट

सोशल मीडिया से मुझे जानकारी प्राप्त हुई कि एनडीए प्रत्याशी मुझे मेरे घर पर आकर हत्या करने की बात कह रहे हैं. आदर्श आचार संहिता का समय है. विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई होगी. बांकी जनता सब देख सुन रही है, इस धमकी का जवाब कांटी की जनता खुद देगी.-अजीत कुमार, पूर्व मंत्री

3 चरणों में चुनाव
बिहार चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर शोर से तैयारियों में जुटी हुई है. चुनाव में महज कुछ दिन बांकी बचे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होगा. चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होगा. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के सभी चरणों के चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो गई है. सभी प्रत्याशी जोर-शोर से चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं. सभी नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के कांटी विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू प्रत्याशी मो. जमाल ने सभा को संबोधित करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री अजित कुमार को घर में घुसकर मारने की धमकी दी है. ईटीवी भारत वीडियो की पुष्टि नहीं करता है लेकिन सोशल साइट पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

जेडीयू प्रत्याशी के खुले मंच से इस तरह धमकी देने का वीडियो वायरल हो गया. हालांकि इस धमकी बाले बयान पर पूर्व मंत्री अजित कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए इसका निर्णय करने के लिए जनता है. उनका कहना है कि चुनाव में जनता जवाब देगी.

पेश है रिपोर्ट

सोशल मीडिया से मुझे जानकारी प्राप्त हुई कि एनडीए प्रत्याशी मुझे मेरे घर पर आकर हत्या करने की बात कह रहे हैं. आदर्श आचार संहिता का समय है. विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई होगी. बांकी जनता सब देख सुन रही है, इस धमकी का जवाब कांटी की जनता खुद देगी.-अजीत कुमार, पूर्व मंत्री

3 चरणों में चुनाव
बिहार चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर शोर से तैयारियों में जुटी हुई है. चुनाव में महज कुछ दिन बांकी बचे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होगा. चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होगा. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.