ETV Bharat / state

Muzaffarpur: लगातार हो रही बारिश ने बिगाड़ी स्मार्ट सिटी की सूरत, झील में तब्दील हुआ शहर

पिछले तीन दिन से लगातार हो रही बारिश ने मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) की सूरत बिगाड़ दी है. जलजमाव की सबसे विकट समस्या मिठनपुरा, कल्याणी चौक, स्टेशन रोड और मोतीझील की है. यहां स्थिति बाढ़ जैसी नजर आ रही है.

Muzaffarpur water logging
मुजफ्फरपुर जलजमाव
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 3:53 PM IST

मुजफ्फरपुर: पिछले तीन दिन से लगातार हो रही बारिश ने मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) शहर की सूरत बिगाड़ दी है. बारिश से हुए जलजमाव (Water Logging in Muzaffarpur) से शहर के सभी प्रमुख गली मोहल्लों की हालत नरक जैसी हो गई है. सड़क से लेकर दुकान और घरों तक सभी जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें- हाल-ए-मुजफ्फरपुर: न बाढ़ आया न बांध टूटा, फिर भी डूब गई 'स्मार्ट सिटी'

जलजमाव की सबसे विकट समस्या मिठनपुरा, कल्याणी चौक, स्टेशन रोड और मोतीझील की है. यहां स्थिति बाढ़ जैसी नजर आ रही है. जलजमाव के बीच लोग अपने रोजमर्रा के काम के लिए निकल रहे हैं. जलजमाव से दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही है. उनकी दुकानदारी बाधित हो गई है. वहीं, जिला प्रशासन भी जलजमाव की समस्या से जूझता नजर आ रहा है.

देखें वीडियो

"लगातार हो रही बारिश की वजह से शहर में जलजमाव की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. शहर को जलजमाव से निजात दिलाने के लिए लगातार संप स्टेशन और अतिरिक्त पंप से पानी निकाला जा रहा है. लगातार हो रही बारिश की वजह से तेजी से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है."- प्रणव कुमार, डीएम, मुजफ्फरपुर

"हमलोगों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है. कोरोना काल के चलते बाजार पहले से मंदा चल रहा था. अब जलजमाव के चलते लोग बाजार नहीं आ रहे हैं. आज चार दिन हो गए बोहनी नहीं हुई है. यहां नरक से बदतर स्थिति है."- प्रकाश कुमार चौधरी, दुकानदार, मोतीझील

बता दें कि मुजफ्फरपुर में जिला समाहरणालय हो या सदर अस्पताल सभी जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है. कई सड़कों पर दो से तीन फीट तक पानी जमा हो गया है. पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. समाहरणालय परिसर में पानी घुस गया है. सदर अस्पताल के इमरजेंसी गेट से लेकर जनरल वार्ड, ब्लड बैंक और डीपीएम कार्यालय में पानी जमा है. मरीज और डॉक्टर से लेकर कर्मचारी तक पानी में घुसकर अस्पताल पहुंच रहे हैं.

शहर की बात करें तो स्टेशन रोड, मोतीझील, कल्याणी चौक, मिठनपुरा, ब्रह्मपुरा और नेशनल हाईवे से सटे हुए बीबीगंज सहित कई मोहल्लों में घुटने तक पानी जमा हो गया है, जिससे लोग घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं. कई इलाकों में घरों के अंदर भी पानी प्रवेश कर गया है. ऐसे इलाके के लोग पलायन करने लगे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है.

यह भी पढ़ें- VIDEO : जहरीले सांपों से खेलते हैं ये भगत जी, दिल थामकर देखिए होश उड़ा देने वाला वीडियो

मुजफ्फरपुर: पिछले तीन दिन से लगातार हो रही बारिश ने मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) शहर की सूरत बिगाड़ दी है. बारिश से हुए जलजमाव (Water Logging in Muzaffarpur) से शहर के सभी प्रमुख गली मोहल्लों की हालत नरक जैसी हो गई है. सड़क से लेकर दुकान और घरों तक सभी जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें- हाल-ए-मुजफ्फरपुर: न बाढ़ आया न बांध टूटा, फिर भी डूब गई 'स्मार्ट सिटी'

जलजमाव की सबसे विकट समस्या मिठनपुरा, कल्याणी चौक, स्टेशन रोड और मोतीझील की है. यहां स्थिति बाढ़ जैसी नजर आ रही है. जलजमाव के बीच लोग अपने रोजमर्रा के काम के लिए निकल रहे हैं. जलजमाव से दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही है. उनकी दुकानदारी बाधित हो गई है. वहीं, जिला प्रशासन भी जलजमाव की समस्या से जूझता नजर आ रहा है.

देखें वीडियो

"लगातार हो रही बारिश की वजह से शहर में जलजमाव की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. शहर को जलजमाव से निजात दिलाने के लिए लगातार संप स्टेशन और अतिरिक्त पंप से पानी निकाला जा रहा है. लगातार हो रही बारिश की वजह से तेजी से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है."- प्रणव कुमार, डीएम, मुजफ्फरपुर

"हमलोगों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है. कोरोना काल के चलते बाजार पहले से मंदा चल रहा था. अब जलजमाव के चलते लोग बाजार नहीं आ रहे हैं. आज चार दिन हो गए बोहनी नहीं हुई है. यहां नरक से बदतर स्थिति है."- प्रकाश कुमार चौधरी, दुकानदार, मोतीझील

बता दें कि मुजफ्फरपुर में जिला समाहरणालय हो या सदर अस्पताल सभी जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है. कई सड़कों पर दो से तीन फीट तक पानी जमा हो गया है. पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. समाहरणालय परिसर में पानी घुस गया है. सदर अस्पताल के इमरजेंसी गेट से लेकर जनरल वार्ड, ब्लड बैंक और डीपीएम कार्यालय में पानी जमा है. मरीज और डॉक्टर से लेकर कर्मचारी तक पानी में घुसकर अस्पताल पहुंच रहे हैं.

शहर की बात करें तो स्टेशन रोड, मोतीझील, कल्याणी चौक, मिठनपुरा, ब्रह्मपुरा और नेशनल हाईवे से सटे हुए बीबीगंज सहित कई मोहल्लों में घुटने तक पानी जमा हो गया है, जिससे लोग घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं. कई इलाकों में घरों के अंदर भी पानी प्रवेश कर गया है. ऐसे इलाके के लोग पलायन करने लगे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है.

यह भी पढ़ें- VIDEO : जहरीले सांपों से खेलते हैं ये भगत जी, दिल थामकर देखिए होश उड़ा देने वाला वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.