ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: 50 कांडों में वांछित हार्डकोर नक्सली रमेश राम एनकाउंटर में ढेर - उत्तर बिहार के 50 कांडों में था वांछित

मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र के खेमकरना में मुठभेड़ में एसएसबी और एसटीएफ ने 50 कांडों में वांछित नक्सली रमेश राम को ढेर कर दिया.

एसएसपी
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 10:45 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के खेमकरना में पुलिस मुठभेड़ में 50 कांडों में वांछित हार्डकोर नक्सली रमेश राम ढेर हो गया. रमेश लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चमी दियरा में बड़ी नक्सली हमले की फिराक में था. एसएसबी और एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी में मोस्ट वांटेड नक्सली को मारा गया.

साहेबगंज थाना क्षेत्र के खेमकरना में मुठभेड़ हुई है. यहां के एक बूथ पर छापेमारी कर रही टीम पर रमेश राम ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद एसएसबी और एसटीएफ की जवाबी कर्रवाई में रमेश राम गोली लग गई.

बूथ पर छापेमारी के दौरान मिली सफलता
एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि दो दिनों से टीम छापेमारी कर रही थी. पिछले सप्ताह नक्सलियों ने पश्चमी दियरा के खेमकरना गांव के बूथ पर पर्चा चिपका कर वोट बहिष्कार करने का एलान किया था. बूथ पर छापेमारी करने गई एसएसबी और एसटीएफ की टीम पर रमेश राम ने फायरिंग शुरू कर दिया. इसके बाद टीम के जवाबी कर्रवाई में रमेश राम मारा गया. पुलिस को दर्जनों कांडों में इसकी तलाश थी.

एसएसपी मनोज कुमार का बयान


उत्तर बिहार के 50 कांडों में था वांछित
2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों ने देवरिया थाने के धरफरी में एक बड़ी नक्सली घटना को अंजाम दिया था. जिसका मास्टर माइंड रमेश राम था. इसके अलावा रमेश राम उत्तर बिहार के 50 कांडों में वांछित था.

मुजफ्फरपुर: जिले के खेमकरना में पुलिस मुठभेड़ में 50 कांडों में वांछित हार्डकोर नक्सली रमेश राम ढेर हो गया. रमेश लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चमी दियरा में बड़ी नक्सली हमले की फिराक में था. एसएसबी और एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी में मोस्ट वांटेड नक्सली को मारा गया.

साहेबगंज थाना क्षेत्र के खेमकरना में मुठभेड़ हुई है. यहां के एक बूथ पर छापेमारी कर रही टीम पर रमेश राम ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद एसएसबी और एसटीएफ की जवाबी कर्रवाई में रमेश राम गोली लग गई.

बूथ पर छापेमारी के दौरान मिली सफलता
एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि दो दिनों से टीम छापेमारी कर रही थी. पिछले सप्ताह नक्सलियों ने पश्चमी दियरा के खेमकरना गांव के बूथ पर पर्चा चिपका कर वोट बहिष्कार करने का एलान किया था. बूथ पर छापेमारी करने गई एसएसबी और एसटीएफ की टीम पर रमेश राम ने फायरिंग शुरू कर दिया. इसके बाद टीम के जवाबी कर्रवाई में रमेश राम मारा गया. पुलिस को दर्जनों कांडों में इसकी तलाश थी.

एसएसपी मनोज कुमार का बयान


उत्तर बिहार के 50 कांडों में था वांछित
2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों ने देवरिया थाने के धरफरी में एक बड़ी नक्सली घटना को अंजाम दिया था. जिसका मास्टर माइंड रमेश राम था. इसके अलावा रमेश राम उत्तर बिहार के 50 कांडों में वांछित था.

Intro:मुज़फ़्फ़रपुर के खेमकरना में पुलिस मुठभेड़ में 50 कांडों में वांछित हार्डकोर नक्सली रमेश राम ढेर हो गया है । लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चमी दियरा में बड़ी नक्सली हमले के फिराक में था । एसएसबी व एसटीएफ ने छापेमारी के दौरान की करवाई ।


Body:मुज़फ़्फ़रपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के खेमकरना में एसएसबी व एसटीएफ ने 50 कांडों में वंचित नक्सली रमेश राम को ढेर कर दिया है । खेमकरना गांव के बूथ पर छापेमारी कर रही टीम पर रमेश राम ने फायरिंग शुरू कर दिया । जिसके बाद एसएसबी व एसटीएफ के जवाबी करवाई में रमेश राम ढेर हो गया । एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि दो दोनों ने टीम छापेमारी कर रही थी । पिछले सप्ताह नक्सलियों ने पचश्मी दियरा के खेमकरना गांव के बूथ पर पर्चा चिपका कर वोट बहिष्कार करने का एलान किया था । बूथ पर छापेमारी करने गई एसएसबी व एसटीएफ के टीम पर रमेश राम ने फायरिंग शुरू कर दिया । जिसके बाद टीम के करवाई में रमेश राम मारा गया । पुलिस को दर्जनों कांडों में इसकी तलाश थी ।
बाइट मनोज कुमार एसएसपी मुज़फ़्फ़रपुर


Conclusion:2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों ने देवरिया थाने के धरफरी में एक बड़ी नक्सली घटना को अंजाम दिया था । जिसके मास्टर माइंड रमेश राम था । इसके अलावा रमेश राम उत्तर बिहार के 50 कांडों में वंचित था । इस करवाई को पुलिस बड़ी करवाई मान रही है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.