मुजफ्फरपुर: जिले के खेमकरना में पुलिस मुठभेड़ में 50 कांडों में वांछित हार्डकोर नक्सली रमेश राम ढेर हो गया. रमेश लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चमी दियरा में बड़ी नक्सली हमले की फिराक में था. एसएसबी और एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी में मोस्ट वांटेड नक्सली को मारा गया.
साहेबगंज थाना क्षेत्र के खेमकरना में मुठभेड़ हुई है. यहां के एक बूथ पर छापेमारी कर रही टीम पर रमेश राम ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद एसएसबी और एसटीएफ की जवाबी कर्रवाई में रमेश राम गोली लग गई.
बूथ पर छापेमारी के दौरान मिली सफलता
एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि दो दिनों से टीम छापेमारी कर रही थी. पिछले सप्ताह नक्सलियों ने पश्चमी दियरा के खेमकरना गांव के बूथ पर पर्चा चिपका कर वोट बहिष्कार करने का एलान किया था. बूथ पर छापेमारी करने गई एसएसबी और एसटीएफ की टीम पर रमेश राम ने फायरिंग शुरू कर दिया. इसके बाद टीम के जवाबी कर्रवाई में रमेश राम मारा गया. पुलिस को दर्जनों कांडों में इसकी तलाश थी.
उत्तर बिहार के 50 कांडों में था वांछित
2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों ने देवरिया थाने के धरफरी में एक बड़ी नक्सली घटना को अंजाम दिया था. जिसका मास्टर माइंड रमेश राम था. इसके अलावा रमेश राम उत्तर बिहार के 50 कांडों में वांछित था.