मुजफ्फरपुर : बिहार में हरियाणा गिरोह सक्रिय है. ये राज्य के अलग-अलग शहरों में घूम रहे हैं. एटीएम को गैस कटर से काटकर कैश चोरी कर रहे हैं. गिरोह ने अब तक एक दर्जन से अधिक एटीएम काटकर करोड़ों रुपये उड़ा चुके हैं. मुजफ्फरपुर के अहियापुर व सदर, मोतिहारी, मधुबनी, औरंगाबाद व अन्य जिलों में इसी गिरोह ने घटना को अंजाम दिया है. मुजफ्फरपुर में आठ दिन के अंतराल पर दो एटीएम काटकर 52 लाख रुपये चोरी की घटना हुई है.
एटीएम उड़ाने वाला हरियाणा का गिरोह सक्रिय : बताया जा रहा है की यह गिरोह हरियाणा के मेवात का है. ट्रक पर कार लादकर पहुंचता है. एटीएम के पास ट्रक लगाकर रखता है। उसकी आड़ में एटीएम में घुसकर गैस कटर से मशीन काटते हैं, फिर कैश लेकर कार व ट्रक से अलग-अलग दिशा में निकल जाते हैं. गिरोह के शातिर पांच से सात मिनट में ही गैस कटर से एटीएम काटकर कैश निकाल लेते हैं.
गिरोह गैस कटर से काटता है ATM : बीते चार नवंबर की रात अहियापुर में बाजार समिति के पास अपराधियों ने गैस कटर से एसबीआई का एटीएम काटकर 34.71 लाख रुपये चुरा लिए थे. इसमें पुलिस को अपराधियों का एटीएम में घुसते हुए सीसीटीवी फुटेज मिला था. इसके बाद अपराधियों ने ब्लैक स्प्रे पेंट से सीसीटीवी के लेंस को पोत दिया था. इसमें हरियाणा के मेवात के अपराधियों के गिरोह की संलिप्तता के सुराग मिले हैं. मेवात पुलिस से भी संपर्क साधा गया है. मुख्यालय स्तर से भी टीम इस गिरोह पर काम कर रही है.
स्थानीय गिरोह नहीं तोड़ पाया था कैश बॉक्स: सामान्य गैस कटर से एटीएम कैश बॉक्स को काटकर कैश निकालना संभव नहीं है. इसमें विशेष फ्लेम वाले गैस कटर का उपयोग किया जा रहा है. दो साल पहले स्थानीय गिरोह ने कच्चीपक्की में एक्सिस बैंक का एटीएम बॉक्स काट दिया था, लेकिन इस दौरान 25 लाख रुपये जल गए थे. इसके बाद अपराधी जला कैश बॉक्स छोड़कर फरार हो गए थे.
''छानबीन में पता कि इसी हुलिया के अपराधी ने औरंगाबाद, मोतिहारी, मधुबनी और अन्य कई जिलों में एटीएम काटकर कैश चोरी की घटना को अंजाम दिया है. लगातार वारदात के बाद बिहार एसटीएफ को इस गिरोह को पकड़ने का टास्क सौंपा गया है. मेवात की पुलिस से भी बिहार पुलिस संपर्क में है.''- अवधेश दीक्षित, नगर एएसपी, मुजफ्फरपुर
पहले भी हुई थी चोरी : कुछ दिन बाद 12 नवंबर को सदर थाना के मझौलिया में एटीएम को गैस कटर से काटकर 17.45 लाख रुपये की चोरी हुई थी. इसमें भी पुलिस को एटीएम में घुसते अपराधियों का फुटेज मिला है. दोनों सीसीटीवी फुटेज में एक ही हुलिये व कद काटी के अपराधी दिखे. इसके बाद एएसपी नगर अवधेश दीक्षित के नेतृत्व में जांच शुरू हुई.
ये भी पढ़ें-
Katihar Crime News: ATM काटकर चोरी करने की फिराक में चार बदमाश गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ
Nalanda Crime News : तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार.. दर्जनों मोबाइल, सिम व एटीएम कार्ड बरामद
ATM Theft: पहले की पिकअप वाहन की चोरी फिर एटीएम उखाड़कर लादा और चलते बने