ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में तो गजब के चोर हैं.. पुलिस थाने में ही डाका डाल दिया.. मालखाना से ले उड़े शराब - ETV Bharat News

मुजफ्फरपुर में थाने में चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने ऐसा कारनामा किया है कि जो भी सुनें दांतों तले अंगुली दबा ले. दरअसल, दुस्साहसी चोरों ने थाने की दीवार में सेंधमारकर अंदर घुसे और मालखाने से जब्त शराब उड़ा ली. पढ़ें पूरी खबर..

थाने में दिवार तोड़कर चोरी
थाने में दिवार तोड़कर चोरी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 23, 2023, 6:12 PM IST

मुजफ्फरपुर में थाने से शराब की चोरी

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में थाने से शराब की चोरी का मामला सामने आया है. चोर ऐसे दुस्साहसी थे कि शराब बेचने के लिए थाने में सेंधमारी की और वहां से शराब निकालकर ले उड़े. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह पूरा मामला सिकंदरपुर ओपी का है. चोरों ने पहले छेनी और रॉड से दीवार तोड़ी. फिर दीवार फांदकर मालखाना में घुस गए. वहा से पांच कार्टन शराब और देसी दारू से भरा थैला लेकर भाग निकले.

ये भी पढ़ें : दारू माफिया का VIDEO देखिए - 'तीन बार जेल गया हूं.. पुलिस से डर नहीं लगता.. जेल से निकलूंगा तो फिर बेचूंगा शराब'

अखाड़ाघाट से एक आरोपी गिरफ्तार : इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस के होश उड़ गए. इधर, घटना के बाद ओपी प्रभारी देवब्रत कुमार ने इलाके में छापेमारी शुरू की और अखाड़ाघाट के एक युवक को गिरफ्तार किया. उसके पास से चोरी की गई एक थैला और दो कार्टन शराब बरामद की गई है. बाकी शराब बरामद करने के लिए छापेमारी की जा रही है.मामले को लेकर आरोपी से पूछताछ की गई. आरोपी का नाम भोला कुमार है. उसने अपने दूसरे साथी का नाम भी पुलिस को बताया है.

"बीती रात मेरा एक साथी आया था. वह अपने साथ ओपी के पीछे ले गया. उसके पास छेनी और रॉड था. वह पोल के सहारे दीवार पर चढ़ गया और छेनी और रॉड से दीवार ऊपर से तोड़ने लगा. दीवार में घुसने जगह बनने के बाद मुझे बाहर रुकने के लिए बोला और पुलिस पर नजर बनाए रखने को कहा और वह अंदर घुस गया.".- भोला कुमार, गिरफ्तार आरोपी

दूसरे आरोपी की हो रही तलाश : गिरफ्तार आरोपी ने आगे बताया कि उसके दोस्त ने अंदर से बाहर लाकर करीब पांच कार्टन और एक थैला दिया. इसके बाद वह भी बाहर आ गया. ओपी से कुछ दूर जाने पर उसके साथी ने आधी शराब दे दी और बाकी वह ले गया. शराब को वह ओपी से कुछ दूर एक कबाड़ के पास फ्रिज में रख दिया था. अगले दिन से शराब को बाजार में बेचना था. अब पुलिस गिरफ्तार आरोपी के दूसरे साथी की तलाश में छापेमारी कर रही है.

"घटना की जानकारी मिली है. इसमें एक युवक की गिरफ्तारी हुई है. वहीं दूसरे युवक की तलाश की जा रही है. आधी से ज्यादा शराब बरामद की गई है. पिछले दिनों इलाके में छापेमारी हुई थी. उसमें शराब बरामद की गई थी. उसी कांड में जब्त शराब थी. उसी में से कुछ शराब चोरी हुई है. एक गिरफ्तार हो चुका है".-अवधेश दीक्षित, एएसपी, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर में थाने से शराब की चोरी

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में थाने से शराब की चोरी का मामला सामने आया है. चोर ऐसे दुस्साहसी थे कि शराब बेचने के लिए थाने में सेंधमारी की और वहां से शराब निकालकर ले उड़े. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह पूरा मामला सिकंदरपुर ओपी का है. चोरों ने पहले छेनी और रॉड से दीवार तोड़ी. फिर दीवार फांदकर मालखाना में घुस गए. वहा से पांच कार्टन शराब और देसी दारू से भरा थैला लेकर भाग निकले.

ये भी पढ़ें : दारू माफिया का VIDEO देखिए - 'तीन बार जेल गया हूं.. पुलिस से डर नहीं लगता.. जेल से निकलूंगा तो फिर बेचूंगा शराब'

अखाड़ाघाट से एक आरोपी गिरफ्तार : इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस के होश उड़ गए. इधर, घटना के बाद ओपी प्रभारी देवब्रत कुमार ने इलाके में छापेमारी शुरू की और अखाड़ाघाट के एक युवक को गिरफ्तार किया. उसके पास से चोरी की गई एक थैला और दो कार्टन शराब बरामद की गई है. बाकी शराब बरामद करने के लिए छापेमारी की जा रही है.मामले को लेकर आरोपी से पूछताछ की गई. आरोपी का नाम भोला कुमार है. उसने अपने दूसरे साथी का नाम भी पुलिस को बताया है.

"बीती रात मेरा एक साथी आया था. वह अपने साथ ओपी के पीछे ले गया. उसके पास छेनी और रॉड था. वह पोल के सहारे दीवार पर चढ़ गया और छेनी और रॉड से दीवार ऊपर से तोड़ने लगा. दीवार में घुसने जगह बनने के बाद मुझे बाहर रुकने के लिए बोला और पुलिस पर नजर बनाए रखने को कहा और वह अंदर घुस गया.".- भोला कुमार, गिरफ्तार आरोपी

दूसरे आरोपी की हो रही तलाश : गिरफ्तार आरोपी ने आगे बताया कि उसके दोस्त ने अंदर से बाहर लाकर करीब पांच कार्टन और एक थैला दिया. इसके बाद वह भी बाहर आ गया. ओपी से कुछ दूर जाने पर उसके साथी ने आधी शराब दे दी और बाकी वह ले गया. शराब को वह ओपी से कुछ दूर एक कबाड़ के पास फ्रिज में रख दिया था. अगले दिन से शराब को बाजार में बेचना था. अब पुलिस गिरफ्तार आरोपी के दूसरे साथी की तलाश में छापेमारी कर रही है.

"घटना की जानकारी मिली है. इसमें एक युवक की गिरफ्तारी हुई है. वहीं दूसरे युवक की तलाश की जा रही है. आधी से ज्यादा शराब बरामद की गई है. पिछले दिनों इलाके में छापेमारी हुई थी. उसमें शराब बरामद की गई थी. उसी कांड में जब्त शराब थी. उसी में से कुछ शराब चोरी हुई है. एक गिरफ्तार हो चुका है".-अवधेश दीक्षित, एएसपी, मुजफ्फरपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.