मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने हथियार के बल पर गैस गोदाम से दो लाख रुपया कैश लूट लिये. बताया जाता है कि बदमाशों ने गोदाम कर्मियों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. घटना सदर थाना इलाके के खबरा पंचायत के मैदापुर की है. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
इसे भी पढ़ेः Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर में CRPF जवान के घर में दिनदहाड़े डाका, बुजुर्ग मां को बांधकर मचाई लूटपाट
'तकरीबन एक दर्जन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने गैस गोदाम के कर्मी को बंधक बनाकर हथियार के बल पर तकरीबन ₹2 लाख रुपए के लूट की घटना को अंजाम दिया है जिस मामले में पुलिस जांच कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.'- अवधेश दीक्षित, एसपी टाउन
गैस लेने के बहाने घुसे थेः मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम एक दर्जन की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने रमेश HP गैस एजेंसी में जमकर तांडव मचाया. सभी अपराधी गैस लेने के बहाने एजेंसी में घुसे. फिर गैस का रेट पूछा. उधर से कीमत बताते ही मौके पर मौजूद कर्मी से मारपीट करते हुए सभी को एक रूम में बंधक बना लिया. वहां रखे तकरीबन दो लाख रुपये कैश लूट कर भाग निकले.
पुलिस कर रही जांचः सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. गैस एजेंसी में लगे सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों की करतूत कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. वहीं सूचना पर पहुंचे एसपी टाउन अवधेश दीक्षित ने कहा कि 'तकरीबन एक दर्जन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने गैस गोदाम के कर्मी को बंधक बनाकर हथियार के बल पर तकरीबन ₹2 लाख रुपए के लूट की घटना को अंजाम दिया है.