मुजफ्फरपुर: कोरोना वायरस की दवा कोरोनिल को लेकर बाबा रामदेव और आचार्य बालाकृष्ण पर मुजफ्फरपुर में याचिका दायर की गई है. जिसमें बताया गया है कि कोरोना को लेकर देश को गुमराह किया जा रहा है. बता दें कि ये याचिका सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने दायर की है.
सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में पतंजलि विश्वविद्यालय के संयोजक स्वामी रामदेव और पतंजलि संस्थान के चेयरमैन आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ परिवाद दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पूरा विश्व कोरोना संकट झेल रहा है. ऐसे वक्त में पतंजलि गलत दवा बनाकर देश की गुमराह कर रहा है.
30 जून को होगी सुनवाई
बता दें कि इस मामले में धारा 420, 120 वी समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया गया है. कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 30 जून मुकर्रर की है. बता दें कि बीते दिन बाबा रामदेव ने दावा किया उनकी कोरोनिल दवा कोरोना वायरस को खत्म खत्म करने के लिए कारगर साबित हो रही है. जिसपर आयुष मंत्रालय ने इस दवा के प्रचार-प्रसार पर तुरंत रोक लगाने दी. साथ ही इस दवा के संबंध में पूरी जानकारी मंत्रालय को जानकारी भेजने का निर्देश दिया है.