मुजफ्फरपुर: पेट्रोल-डीजल ( Petrol-Diesel ) की कीमतों में बेहताशा हो रही वृद्धि के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने मुजफ्फरपुर कोर्ट में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के (Union Petroleum Minister Dharmendra Pradhan) खिलाफ परिवाद दायर किया है. कोर्ट ने परिवाद पर सुनवाई के लिए तीन जुलाई की तिथि निर्धारित की है.
यह भी पढ़ें: Petrol Price Hike: भैंस पर निकली JAP की सवारी, कहा- गाड़ी पर चढ़ना अब नहीं आसान
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की बढ़ी मुश्किल
इन दिनों देश में आसमान छूती पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बीच अब केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मुश्किल बढ़ गईं हैं. इस मामले को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर सीजीएम कोर्ट में सोमवार को पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद प्रधान के खिलाफ जनता से धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए एक परिवाद दर्ज कराया गया है. जिस पर सुनवाई के लिए कोर्ट ने 3 जुलाई की तारीख तय की है.
"केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पर धारा 295, 295 A, 511, 420 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है. पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दाम को लेकर मंत्री के खिलाफ मुजफ्फरपुर सीजीएम कोर्ट में परिवाद दायर की गई है."- तमन्ना हाशमी, सामाजिक कार्यकर्ता
यह भी पढ़ें: 100 के करीब पहुंची Petrol की कीमत, जनता कर रही बाइक छोड़ साइकिल चलाने की बात
मनचाही कीमतों पर बेचा जा रहा तेल
वर्तमान समय में केंद्र सरकार और पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा कम कीमत पर पेट्रोल-डीजल को विदेश से खरीद कर उन्हें मनमानी कीमत पर जनता को बेचा जा रहा है. जबकि तेल के अंतराष्ट्रीय बाजार में मौजूदा कीमत से भी दोगुना दाम जनता से वसूला जा रहा है.