मुजफ्फरपुर: बोचहां थाना क्षेत्र के कटरा मझौली मुख्य मार्ग पर काली चौक के समीप बस और मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई. इस सड़क दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, घायल की पहचान राजेश कुमार के रूप में की गई.
बताया जाता है कि बस मुजफ्फरपुर से कटरा जा रही थी. तभी काली चौक के समीप घने कोहरे के कारण मोटरसाइकिल बस से जा टकरा गई. वहीं, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा और बस गड्ढे में पलट गई. जिससे बस में सवार यात्रियों को हल्की चोटें आई.
पुलिस ने जप्त किया वाहन
घटना की जानाकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया की गाड़ी को जप्त कर लिया गया है. बस में सवार किसी यात्री को गंभीर रूप से चोट नहीं आई है. उधर मोटरसाइकिल सवार की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.