मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में तेज तूफान और ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. सुबह-सुबह तेज आंधी और के साथ बारिश और ओलावृष्टि से खड़ी फसलें तबाह हो गईं. खेतों में ओले ऐसे गिरे हैं जैसे हरियाली के बीच सफेद चादर बिछी हो. बर्बाद हो चुकी फसल देखकर किसान चिंतित हैं. जहां तक नजर जा रही है पूरा इलाका सफेद चादर में लिपटा नजर आया. हालांकि कुछ घंटे बाद सारी बर्फ पिघलकर बह गई.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: बिहार में आज से होगा मौसम में बदलाव! बारिश, ओलावृष्टि और हीट वेव की चेतावनी
किसानों की फसलें तबाह: भारी ओलावृष्टि से औराई और कटरा क्षेत्र काफी प्रभावित हुआ है. इस तूफानी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की सांसें थमी रहीं. हुआ वही जिसका किसानों को डर था. सफेद आफत ने किसानों की किस्मत पर पत्थर बरसाए हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो सुबह से ही बारिश शुरू हो गई थी. यहां तक ठीक था लेकिन पत्थर गिरने की वजह से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. लहलहाती फसलें खेतों में लोट गईं हैं.
चारों तरफ बिछी सफेद चादर: फसलों को कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन जल्दी नहीं किया जा सकता लेकिन बर्बादी हुई है. बेमौसम बारिश से गेहूं, मक्का, दहलन और सब्जी की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. चारों तरफ का नजारा दूधिया हो गया. बर्फ की चादर खेतों में पिछ गई. जो फसलें बची हुईं थी उनको पाला मार दिया. कई फूंस के और कच्चे मकानों को भी काफी नुकसान हुआ है. सुबह सुबह का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया.
मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट: मौसम विभाग ने फिर यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्व चंपारण, सुपौल जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है. इस मौसम को देखते हुए लोगों से आग्रह है कि वे सतर्क और सावधान रहें. सुरक्षित स्थान में शरण लें. पेड़ के नीचे ना रहें. बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में ना जाएं एवम् मौसम समान्य होने की प्रतीक्षा करें.