मुजफ्फरपुर: भगवान भोले के भक्तों को सावन माह का खास इंतजार रहता है. इस माह में भक्त कांवड़ यात्रा कर भोले बाबा का जलाभिषेक करते हैं. इसी सिलसिले में सावन की दूसरी सोमवारी पर कांवरियों का जत्था मुजफ्फरपुर पहुंच चुका है. सोमवार के दिन कांवरिये बाबा गरीब नाथ पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करेंगे. भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है.
कावंरियों के लिए लगाया गया शिविर
दूसरी सोमवारी पर कांवरियों का जत्था मुजफ्फरपुर पहुंच चुका है. कांवरिये पहलेजा घाट से जल भर कर करीब 95 किलोमीटर की दूरी तय कर आए है. इनके लिए जगह -जगह स्वंयसेवियों ने शिविर लगाया है. जिसमें पानी, चाय, बिस्किट और भोजन मुफ्त में वितरित किया जा रहा है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा की खास व्यवस्था की है.
भक्तिमय बना महौल
सावन महीने में हर-हर महादेव और बोलबम के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. श्रावण शुरू होते ही हर जगह कांवर यात्रा देखने को मिल रही है. आमलोग भी कांवरियों की यात्रा में अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं. वहीं प्रशासन भी भीड़ को देखते हुए व्यवस्था बनाने में जुटी हुई है.