मुजफ्फरपुर: एक ओर पूरा देश जहां कोरोना महामारी की दूसरी लहर झेल रहा है. वहीं, जिले के कुढ़नी प्रखंड के लदौरा गांव में चेचक ने दस्तक दे दी है. गांव के वार्ड संख्या 11 के महादलित टोले में चेचक तेजी से फैलता जा रहा है.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार के 2 नए मामले आए सामने, DM ने की पुष्टि
गांव में चेचक यानी चिकन पॉक्स से करीब दर्जन भर से अधिक लोग ग्रसित हो चुके हैं. वहीं, प्रशासनिक उदासीनता के कारण यह बीमारी तेजी से पूरे गांव में फैलता जा रहा है. इस बाबत स्थानीय पीएचसी में तैनात डॉक्टरों का कहना है कि चेचक रोग साफ-सफाई की कमी और दूषित जल के इस्तेमाल से फैलता है. इसलिए जिस जगह पर यह बीमारी फैल रही है, वहां अत्यधिक साफ-सफाई की व्यवस्था रखने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में तेजी से बढ़ने लगा कोरोना का ग्राफ, शहर में बने 116 माइक्रो कंटेनमेंट जोन
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार का लौटा कहर, 12 वर्षीय बच्चे की मौत