मुजफ्फरपुर: जिले के पारू प्रखंड की विशुनपुर सरैया पंचायत के बूढ़ानपुर गांव में प्रसाद खाने से लगभग 65 लोग बीमार हो गए. सभी को पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद बुधवार को 10 और गुरुवार को 35 लोगों को पीएचसी में भर्ती कराया गया. इसके अलावा 15 लोगों का इलाज गांव में ही मेडिकल टीम कर रही है. इसमें सात बच्चे भी शामिल हैं. इसको लेकर पूरे गांव में हड़कंप मचा गया. लगभग हर घर में कोई न कोई बीमार है.
जांच करेगी मेडिकल टीम
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मणिशंकर चौधरी ने बताया कि मरीज फूड प्वॉजनिंग के शिकार हैं. सभी का इलाज चल रहा है. मरीज खतरे से बाहर हैं. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उमेशचंद्र शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को मेडिकल टीम गांव पहुंच कर लोगों के स्वास्थ्य और मामले की जांच करेगी.
विश्वकर्मा पूजा में खाया था प्रसाद
पीएचसी में मरीजों के परिजन बताया कि मंगलवार को गांव में कई स्थानों पर विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया था. प्रसाद खाने के बाद ही शाम से आधा दर्जन लोगों के पेट में दर्द, उल्टी और दस्त होने लगा. जिसके बाद सभी को पीएचसी में भर्ती कराया गया. इसके बाद बुधवार को भी कुछ लोग बीमार हुए और गुरुवार की शाम तक पूरे गांव में यह फैल गया.
'मरीजों की हालत में सुधार'
इस बारे में मुजफ्फरपुर सिविल सर्जन डॉ.एसपी सिंह ने कहा कि फूड प्वॉजनिंग से बीमार 35 लोग पीएचसी में भर्ती हैं. जिसमें सात बच्चे भी शामिल हैं. इलाज से सभी की स्थिति में सुधार है. उन्होंने कहा कि सभी का इलाज जारी है. हालात का जायजा लेने वो खुद वहां जा रहे हैं. जरूरत पड़ने पर जिला मुख्यालय से भी चिकित्सकों की टीम भेजी जाएगी.