मुजफ्फरपुरः जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले के बीच एक राहत भरी खबर आई है. कोरोना संक्रमित 3 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें कोविड केयर सेंटर से छुट्टी दे दी गई. जिसमें से दो बोचहां और एक मड़वन के रहने वाले हैं. उन्हें फिलहाल अपने-अपने घरों पर 14 दिनों तक आइसोलेट रहना होगा.
31 में 9 मरीज हो चुके हैं स्वस्थ
बता दें कि इससे पहले भी 6 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. इस प्रकार अभी तक कुल 9 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में अभी तक कुल 31 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसमें से फिलहाल 22 एक्टिव केस हैं. जिनका इलाज कोविड केयर सेंटर में जारी है.
खबर की प्रमुख बिंदुः
- 3 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव
- इससे पहले भी 6 मरीज हो चुके हैं स्वस्थ
- अभी तक कुल 9 मरीज हुए ठीक
- अभी तक कुल 31 लोगों में कोरोना की पुष्टि
- फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 22
- कोविड केयर सेंटर में चल रहा है मरीजों का इलाज