ETV Bharat / state

मुंगेर में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस - मुंगेर में शव बरामद

मुंगेर में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक के परिजनों ने चार लोगों के नाम बताए हैं. जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस चारों लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

dead body found in Munger
dead body found in Munger
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 8:57 PM IST

मुंगेर (जमालपुर): जमालपुर आदर्श थाना क्षेत्र के वार्ड नं-एक छोटी दौलतपुर में एक युवक का शव बरामद किया गया. देखते ही देखते यह खबर आग की तरह थाने तक भी पहुंच गयी. सूचना पर मौके पर जमालपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार पुलिस जवानों के साथ पहुंचे. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया गया.

चारों लोगों से पूछताछ
थानाध्यक्ष ने बताया कि छोटी दौलतपुर निवासी मनोज तांती का 16 वर्षिय पुत्र मृतक देवराज को नशे की लत थी. मृतक के परिजनों ने चार लोगों के नाम बताए हैं. जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है. चारों से पुलिस पूछताछ कर रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.

क्या कहते हैं परिजन
मृतक के पिता मनोज तांती ने बताया कि उनको दो पुत्र और दो पुत्री है. मृतक देवराज (16) सबसे बड़ा पुत्र था. उन्होंने बताया कि वे स्थानीय जुबली वेल चौक के पास जय दुर्गा मिष्ठान भंडार दुकान में काम करते हैं. छोटी दौलतपुर के ही कुछ युवकों के साथ देवराज की दोस्ती थी. वे अक्सर घर आया-जाया करते थे.

जांच में जुटी पुलिस
शनिवार की संध्या करीब 7 बजे पास के ही मंटू तांती का पुत्र गोलू घर पर आया था और देवराज को साथ लेकर कहीं निकल गया. काफी रात होने के बाद भी देवराज घर नहीं लौटा. सुबह स्थानीय ग्रामीणों के सूचना पर पुत्र की लाश मिली. उन्होंने पुलिस को स्थानीय चार युवकों के नाम भी बताए हैं. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है.

मुंगेर (जमालपुर): जमालपुर आदर्श थाना क्षेत्र के वार्ड नं-एक छोटी दौलतपुर में एक युवक का शव बरामद किया गया. देखते ही देखते यह खबर आग की तरह थाने तक भी पहुंच गयी. सूचना पर मौके पर जमालपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार पुलिस जवानों के साथ पहुंचे. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया गया.

चारों लोगों से पूछताछ
थानाध्यक्ष ने बताया कि छोटी दौलतपुर निवासी मनोज तांती का 16 वर्षिय पुत्र मृतक देवराज को नशे की लत थी. मृतक के परिजनों ने चार लोगों के नाम बताए हैं. जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है. चारों से पुलिस पूछताछ कर रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.

क्या कहते हैं परिजन
मृतक के पिता मनोज तांती ने बताया कि उनको दो पुत्र और दो पुत्री है. मृतक देवराज (16) सबसे बड़ा पुत्र था. उन्होंने बताया कि वे स्थानीय जुबली वेल चौक के पास जय दुर्गा मिष्ठान भंडार दुकान में काम करते हैं. छोटी दौलतपुर के ही कुछ युवकों के साथ देवराज की दोस्ती थी. वे अक्सर घर आया-जाया करते थे.

जांच में जुटी पुलिस
शनिवार की संध्या करीब 7 बजे पास के ही मंटू तांती का पुत्र गोलू घर पर आया था और देवराज को साथ लेकर कहीं निकल गया. काफी रात होने के बाद भी देवराज घर नहीं लौटा. सुबह स्थानीय ग्रामीणों के सूचना पर पुत्र की लाश मिली. उन्होंने पुलिस को स्थानीय चार युवकों के नाम भी बताए हैं. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.