मुंगेर: जिले का मशहूर बड़ा महावीर मंदिर भगवान हनुमान की आस्था रखने वाले भक्तों के लिए गजब की विशेषता रखता है. कहा जाता है बड़ा महावीर मंदिर में मंगलवार के दिन जो भी भक्त हनुमान को लड्डू का भोग लगाकर पूजा करते हैं, भगवान हनुमान उनकी मनोकामना पूर्ण कर देते है. जीवन में अगर अमंगल हावी है तो मंगल लाने के लिए मंगलवार को विशेष पूजा करते हैं. मंगलवार को सुबह से ही यहां भारी भीड़ उमड़ती है.
मंगलवार को होती है विशेष पूजा
मुंगेर नगर निगम बड़ी बाजार के पास स्थित है बड़ा महावीर मंदिर. जहां गेरुआ रंग से रंगे भगवान हनुमान, राम और लक्ष्मण के साथ मंदिर में विराजे हुए हैं. मंदिर के आसपास भगवान शंकर, गणेश, ब्रह्मा-विष्णु-महेश आदि की भी छोटी-छोटी मंदिर बनी हुई है. लगभग 1 एकड़ में बने हनुमान मंदिर में यूं तो हर रोज भक्तों का रेला लगा रहता है. लेकिन मंगलवार की विशेषता कुछ और है.
मंगलवार को अहले सुबह जो लोग भगवान की आरती में भाग लेते हैं, उन पर ईश्वर की विशेष अनुकंपा रहती है. मंगलवार की सुबह-सुबह यहां काफी भीड़ जुटती है. भक्त भगवान को लड्डू के भोग लगाते हैं. हाथों में कपूर लेकर आरती उतारते हैं और जलार्पण कर प्रसाद का भोग ग्रहण करते हैं.
ये भी पढ़ें: पटनाः होली को लेकर पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द, पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी
विसर्जन के पहले आती हैं सभी प्रतिमाएं
जिले में जितने भी प्रतिमाएं स्थापित होती हैं, सभी को विसर्जन के पहले बड़ा महावीर मंदिर के द्वार पर आना अनिवार्य है. चाहे दुर्गा, काली, सरस्वती, लक्ष्मी-गणेश या फिर भगवान विश्वकर्मा. पूजा के बाद विसर्जन शोभायात्रा इसी रास्ते से गुजरता है. सभी पूजा समितियों की ओर से भगवान हनुमान के द्वार पर प्रतिमाएं बारी-बारी से आकर आमने सामने खड़ी होती हैं. जहां सभी प्रतिमाओं की आरती भी उतारी जाती है. आरती उतारने के बाद ही प्रतिमाओं का विसर्जन सोझी घाट में हो पाता है.
दूर-दूर से दर्शन के लिए आते हैं लोग
पुजारी घनश्याम पंडित ने कहा कि यहां मंगलवार को विशेष पूजा होती है. भगवान हनुमान में लोगों का आस्था और विश्वास है. यहां जो भी मुरादे मांगी जाती है, वह पूरी हो जाती है. इसलिए दूर-दूर से भी लोग यहां दर्शन के लिए आते हैं.