मुंगेर(जमालपुर): जिलाधिकारी रचना पाटिल के निर्देश पर विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दूसरे दिन जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के जमालपुर-मुंगेर रोड के दौलतपुर स्तिथ कब्रिस्तान के सामने अवैध रूप से लगाये गए गुमटी, दुकान, स्तबल सहित अन्य झोपड़ीनुमा घरों को जेसीबी के माध्यम से तोड़ दिया गया.
विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान
इस अतिक्रमण अभियान का नेतृत्व कर रहे अंचलाधिकारी सह दंडाधिकारी शंभु मंडल ने बताया कि मुंगेर जिलाधिकारी रचना पाटिल के निर्देश पर बीते 21 दिसंबर से तीन दिनों का विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इसके दूसरे दिन जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के जुबली वेल चौक, सदर बाजार, स्टेशन रोड, सब्जी मंडी, जनता मोड़, भारत माता चौक सहित शहर के विभिन्न हिस्सों ने जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया है.
12 हजार रुपये की वसूली
दंडाधिकारी शंभु मंडल ने बताया कि यह अभियान अभी लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि आज के अभियान के दौरान नगर परिषद के माध्यम से अवैध रूप से सरकारी जमीन को अतिक्रमण करने दुकानदारों से लगभग 12 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है. वहीं आज यानि बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान में वैसे लोगो पर जुर्माना के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जो लोग बीते दो दिनों के अभियान के दौरान भी अतिक्रमण कर व्यवसाय कर रहे है.
कई अधिकारी गण मौजूद
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार, दंडाधिकारी सह जमालपुर कृषि पदाधिकारी गुलरेज अहमद, आदर्श थानाध्यक्ष रंजन कुमार, एसआई बीके रॉय, टाइगर मोबाइल के जवान सहित नगर परिषद के सिटी मैनेजर रवि अमरनाथ, सफाई इंस्पेक्टर सत्यनारायण मंडल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें.