ETV Bharat / state

लॉकडाउन में छूट के बाद खुली चयनित दुकानें, बाजार में लौटी रौनक, अभी भी सतर्क रहने की जरूरत

बिहार में जारी लॉकडाउन में छूट के बाद बाजारों की रौनक धीरे-धीरे लौटने लगी है. जमुई में आज सुबह 6 बजे से लेकर 2 बजे तक चयनित दुकानें खुली. अच्छी बात यह रही कि दुकानदार से लेकर ग्राहक तक ने लॉकडाउन के नियमों का पालन किया.

लॉकडाउन में छूट के बाद बाजार में बढ़ी भीड़
लॉकडाउन में छूट के बाद बाजार में बढ़ी भीड़
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 8:26 PM IST

मुंगेर : बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी के बाद लॉकडाउन में थोड़ी छूट दी गई है. जिसके बाद बाजारों की रौनक धीरे-धीरे लौट रही है. पहले सुबह 6 से 10 बजे तक ही दुकानें खोलने की मंजूरी थी अब सुबह 6 बजे से लेकर 2 बजे तक छूट दी गई है. हालांकि दुकानदारों से कहा गया है कि जिस तरह पहले लॉकडाउन का पालन किया जा रहा था. ठीक उसी तरह अब भी दुकानों पर गाइडलाइन का पालन करना होगा.

ये भी पढ़ें- जमुई: कोरोना से जंग में जीविका दीदीयों ने भी संभाली कमान, अब वैक्सीन को लेकर करेंगी जागरूक

राज्य सरकार ने कुछ बंदिशों के साथ लॉकाडउन को आगामी 8 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. लेकिन सरकार ने इसमें कई छूट भी दी है. इस छूट के तहत मुंगेर जिले में सभी सरकारी कार्यालय 25% उपस्थिति के साथ शाम 4:00 बजे तक खुला. एसडीओ खगेश चंद्र झा ने बताया कि हमारे यहां कार्यालय में बहुत ही कम कर्मी के साथ कार्य आरंभ हुआ है. उन्होंने कहा कि केवल सरकारी कार्यालय ही खुले हैं. बाकी गैर सरकारी कार्यालय अभी अगले आदेश तक बंद रहेंगे.

बाजारों में दिखी रौनक
डीएम रचना पाटिल के निर्देश के अनुसार निर्माण सामग्री जैसे सीमेंट, बालू, स्टील, स्टोन एवं हार्डवेयर ,इलेक्ट्रिक मोटर एवं पंप मिशनरी, रंग सेनेटरी, लोहा, पेंट ,शटरिंग सामग्री ,पंपसेट, प्लास्टिक ,इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक सामान ,स्टूडियो, मोबाइल ,चश्मा कंप्यूटर, ऑटोमोबाइल आदि के शोरूम मंगलवार, गुरुवार तथा शनिवार को खुलेंगे. वहीं आज रेडीमेड कपड़ा, परिधान वस्त्र प्रतिष्ठान, आभूषण, मनिहारी, रुई गद्दा, छाता ,बर्तन ,जूता-चप्पल, खेलकूद सामग्री ,साइकिल फर्नीचर एवं अन्य दुकानें आज खुली. नीलम चौक, गांधी चौक, बाटा चौक, कौड़ा मैदान सहित अन्य इलाके में सुबह से ही चहल-पहल देखी गई.

कोरोना गाइडलाइन का पालन
गुलजार पोखर स्थित क्रेजी रेडीमेड एंपोरियम के निखिल गुप्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान सरकार ने आज से कुछ छूट दी है. दुकान के बाहर 2 गज की दूरी पर गोल घेरा बना हुआ है. उस घेरे में ही ग्राहक को खड़े रहना है. दुकान के अंदर भी 2 फीट की दूरी एक-दूसरे ग्राहक के बीच हम लोग बनवा कर ही सामान देते हैं. दुकान के अंदर प्रवेश करने से पहले हाथों को सैनिटाइज करते हैं. बिना मास्क लगाए दुकान के अंदर कोई प्रवेश नहीं कर सकता.

ये भी पढ़ें- जमुई: डीएम का प्रखंड पदाधिकारियों को टास्क, कहा- 'ग्रामीण क्षेत्रों में लाएं कोरोना वैक्सीनेशन में तेजी'

ग्राहक भी हैं समझदार
कपड़ा खरीद रहे मंगल बाजार के सनी कुमार ने बताया कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है बल्कि हमें कोरोना से और सावधान रहना है. उन्होंने कहा कि बाजार तो निश्चित रूप से खुले हैं. लेकिन कोरोनाे भी हम लोगों का बाजार में इंतजार कर रहा है. इसलिए कोरोना से बचना है तो हम लोगों को घर से मास्क पहनकर निकलना है. सोशल डिस्टेंस को अपनाना है. साथ ही कोरोना का वैक्सीन अवश्य लेना है.

क्या बोले सिविल सर्जन
सिविल सर्जन हरेंद्र कुमार आलोक ने कहा कि पिछले 3 दिनों से जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. यह खतरे का संकेत है. इसलिए हमें और सतर्क होने की जरूरत है. जरूरी ना हो तो घर में ही रहें. मास्क का प्रयोग करें, सैनिटाइजर का उपयोग करें, 2 गज की दूरी को अपनाते हुए वैक्सीन अवश्य लें.

मुंगेर : बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी के बाद लॉकडाउन में थोड़ी छूट दी गई है. जिसके बाद बाजारों की रौनक धीरे-धीरे लौट रही है. पहले सुबह 6 से 10 बजे तक ही दुकानें खोलने की मंजूरी थी अब सुबह 6 बजे से लेकर 2 बजे तक छूट दी गई है. हालांकि दुकानदारों से कहा गया है कि जिस तरह पहले लॉकडाउन का पालन किया जा रहा था. ठीक उसी तरह अब भी दुकानों पर गाइडलाइन का पालन करना होगा.

ये भी पढ़ें- जमुई: कोरोना से जंग में जीविका दीदीयों ने भी संभाली कमान, अब वैक्सीन को लेकर करेंगी जागरूक

राज्य सरकार ने कुछ बंदिशों के साथ लॉकाडउन को आगामी 8 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. लेकिन सरकार ने इसमें कई छूट भी दी है. इस छूट के तहत मुंगेर जिले में सभी सरकारी कार्यालय 25% उपस्थिति के साथ शाम 4:00 बजे तक खुला. एसडीओ खगेश चंद्र झा ने बताया कि हमारे यहां कार्यालय में बहुत ही कम कर्मी के साथ कार्य आरंभ हुआ है. उन्होंने कहा कि केवल सरकारी कार्यालय ही खुले हैं. बाकी गैर सरकारी कार्यालय अभी अगले आदेश तक बंद रहेंगे.

बाजारों में दिखी रौनक
डीएम रचना पाटिल के निर्देश के अनुसार निर्माण सामग्री जैसे सीमेंट, बालू, स्टील, स्टोन एवं हार्डवेयर ,इलेक्ट्रिक मोटर एवं पंप मिशनरी, रंग सेनेटरी, लोहा, पेंट ,शटरिंग सामग्री ,पंपसेट, प्लास्टिक ,इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक सामान ,स्टूडियो, मोबाइल ,चश्मा कंप्यूटर, ऑटोमोबाइल आदि के शोरूम मंगलवार, गुरुवार तथा शनिवार को खुलेंगे. वहीं आज रेडीमेड कपड़ा, परिधान वस्त्र प्रतिष्ठान, आभूषण, मनिहारी, रुई गद्दा, छाता ,बर्तन ,जूता-चप्पल, खेलकूद सामग्री ,साइकिल फर्नीचर एवं अन्य दुकानें आज खुली. नीलम चौक, गांधी चौक, बाटा चौक, कौड़ा मैदान सहित अन्य इलाके में सुबह से ही चहल-पहल देखी गई.

कोरोना गाइडलाइन का पालन
गुलजार पोखर स्थित क्रेजी रेडीमेड एंपोरियम के निखिल गुप्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान सरकार ने आज से कुछ छूट दी है. दुकान के बाहर 2 गज की दूरी पर गोल घेरा बना हुआ है. उस घेरे में ही ग्राहक को खड़े रहना है. दुकान के अंदर भी 2 फीट की दूरी एक-दूसरे ग्राहक के बीच हम लोग बनवा कर ही सामान देते हैं. दुकान के अंदर प्रवेश करने से पहले हाथों को सैनिटाइज करते हैं. बिना मास्क लगाए दुकान के अंदर कोई प्रवेश नहीं कर सकता.

ये भी पढ़ें- जमुई: डीएम का प्रखंड पदाधिकारियों को टास्क, कहा- 'ग्रामीण क्षेत्रों में लाएं कोरोना वैक्सीनेशन में तेजी'

ग्राहक भी हैं समझदार
कपड़ा खरीद रहे मंगल बाजार के सनी कुमार ने बताया कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है बल्कि हमें कोरोना से और सावधान रहना है. उन्होंने कहा कि बाजार तो निश्चित रूप से खुले हैं. लेकिन कोरोनाे भी हम लोगों का बाजार में इंतजार कर रहा है. इसलिए कोरोना से बचना है तो हम लोगों को घर से मास्क पहनकर निकलना है. सोशल डिस्टेंस को अपनाना है. साथ ही कोरोना का वैक्सीन अवश्य लेना है.

क्या बोले सिविल सर्जन
सिविल सर्जन हरेंद्र कुमार आलोक ने कहा कि पिछले 3 दिनों से जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. यह खतरे का संकेत है. इसलिए हमें और सतर्क होने की जरूरत है. जरूरी ना हो तो घर में ही रहें. मास्क का प्रयोग करें, सैनिटाइजर का उपयोग करें, 2 गज की दूरी को अपनाते हुए वैक्सीन अवश्य लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.