मुंगेरः पिछले 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, जिले में अचानक मौसम बदलने से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. रुक-रुक कर हो रही लगातार बारिश से खेतों में दलहन और तिलहन की फसल को भारी नुकसान हुआ है. चना और मटर समेत कई फसलों को नुकसान पहुंचा है.
बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
मुंगेर में पिछले 2 दिनों से मौसम ने करवट ले ली है. अचानक हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों पर जलजमाव हो गया है. लोग जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं और बाजार में सन्नाटा पसरा है. सड़कों पर इक्का-दुक्का गाड़ियां ही चल रही है. वहीं, खेतों में किसानों की खड़ी फसल दलहन और तिलहन को इस बारिश ने भारी नुकसान पहुंचाया है.
अभी और होगी बारिश
कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक मुकेश कुमार के अनुसार मौसम विज्ञान की ओर से बताया गया है कि 2 दिन और जिले में बारिश होगी. बारिश के साथ तेज हवा भी चलेगी और मौसम ठंडा रहेगा. उन्होंने कहा कि किसान को दलहन और तिलहन की फसल का नुकसान हुआ है.