मुंगेर: जेडीयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा मुंगेर पहुंचे. उनके आगमन पर गुमटी नंबर दो स्थित "कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष" कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जेडीयू के जिलाध्यक्ष संतोष सहनी ने की. कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र देकर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया.
पढे़ं: विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा ने CM नीतीश कुमार से की मुलाकात
महिलाओं और कार्यकर्ताओं पर बोले कुशवाहा
उमेश कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद उनका मुंगेर में पहला कार्यक्रम है, मुंगेर के आम लोग सामाजिक एवं राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी जागरुक एवं सजग हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार चौमुखी विकास कर रहा है. सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है.
उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बिहार पहला राज्य है, जहां पंचायती राज में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देकर उन्हें मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं. नए प्रशिक्षण कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं को वैचारिक रूप से ऊर्जावान एवं तेज बनाया जा रहा है.
जल्द ही ब्लॉक स्तर तक पार्टी के कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी जाएंगी. इसलिए सभी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के विकास के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें.
क्षेत्र की समस्याओं को जाना
क्षेत्रीय संगठन प्रभारी विपिन यादव ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का यह कार्यक्रम कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करने वाला है. इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश अध्यक्ष प्रत्येक कार्यकर्ता से मिलकर क्षेत्र की समस्या एवं जानकारियां प्राप्त कर रहे हैं.
युवा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने कहा कि युवा कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर जनसमस्याओं को दूर करने में सहयोग करें. विपक्ष के भ्रम जाल में ना फंसे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने के लिए पार्टी में ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ें.
पढे़ं: कोरोना की दूसरी वेब की आहट से सीएम सचेत, आज नीतीश कुमार करेंगे डीएम संग वर्चुअल बैठक
कई नेता रहे मौजूद
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय संगठन प्रभारी विपिन यादव, युवा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह टिकारी विधानसभा के पूर्व विधायक अभय कुशवाहा मौजूद थे. मंचासीन अतिथियों में प्रदेश द्वारा नियुक्त मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी संजीव कुमार, तारापुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी अशोक मंडल और जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी सत्यनारायण महतो मौजूद थे.