मुंगेर: जिला स्थित रेल कारखाना के सभी शॉप में 18 मई से काम शुरू हो जाएगा. वैगन मरम्मत से लेकर अन्य सभी काम सोमवार से शुरू हो जाएंगे. इस रेल कारखाना में लॉकडाउन की शुरुआत से ही कामकाज बंद हो गया था.
बता दें कि 18 मई से लॉकडाउन 4 की शुरुआत हो रही है. प्रबंधन की तरफ से कारखाना खोलने की अनुमति दे दी गई है. मुख्य कारखाना प्रबंधक एस विजय ने लेटर जारी कर आदेश दिया है. लॉकडाउन के कारण पिछले 2 महीने से रेल कारखाना बंद था. वहीं कारखाना खुलने के बाद कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कई उपाय किए गए हैं. सभी कर्मचारियों को एक साथ नहीं बुलाया जाएगा, वे रोस्टर के हिसाब से आएंगे. मेडिकल जांच के बाद ही कर्मचारियों को कारखाना में इंट्री दी जाएगी.
डेढ़ अरब का हो चुका है नुकसान
रेल कारखाना के अधिकारियों ने बताया कि लॉकडाउन में जमालपुर रेल कारखाना को करीब डेढ़ अरब से अधिक का नुकसान हो चुका है. रेल कारखाना में वैगन पीओएस का काम होता है. जहां देश के अलग-अलग हिस्सों से वैगन आता है. यहां से मरम्मत के बाद इन्हें वापस भेजा जाता है. लॉकडाउन में यह काम पूरी तरह से बंद था. 6000 से अधिक रेलकर्मी घर बैठे हैं. हालांकि कारखाना में सामान्य कामकाज अभी शुरू नहीं होगा. फिलहाल रेल कारखाना में कुछ काम शुरू किया जा रहे हैं.