मुंगेर: कोरोना संक्रमण से पूरा विश्व लड़ाई लड़ रहा है. कोरोना के खिलाफ जंग में लोगों के इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए मुंगेर का हरिओम होमियो 10 लाख लोगों को निशुल्क दवा बांटेगा. होमियो के डायरेक्टर डॉ. नीतिश चंद्र दुबे इम्यूनिटी बूस्टर के लिए लोगों के बीच आर्सेनिक एल्बम 30 दवा का निशुल्क वितरण करेंगे. इस दवा का सुझाव आयुष मंत्रालय ने भी दिया है.
मुंगेर के कल्याणपुर स्थित हरिओम होमियो 10 लाख परिवारों के बीच निशुल्क दवा का वितरण करेगा. हरिओम होमियो के डायरेक्टर नीतिश चंद्र दुबे ने कहा 10 लाख परिवार यानि 50 लाख लोगों को निशुल्क दवा पिलाएंगे. इसके लिए बड़े पैमाने पर वालंटियर तैयार किए गए है. मोकामा और बाढ़ में मंत्री नीरज सिंह जबकि लखीसराय जिला परिषद अध्यक्ष रामशंकर शर्मा की देखरेख में कार्य होगा.
स्थानीय जन प्रतिनिधियों का मिल रहा साथ
डॉक्टर नीतिश चंद्र दुबे ने बताया कि इस काम में मुंगेर नगर निगम के मेयर रूमा राज, सशक्त फाउंडेशन टीम के अलावा लगभग 100 से अधिक एनजीओ मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के निर्देश पर जन सेवा का कार्य शुरू किया है. इसकी शुरुआत मुंगेर से किया गया है.
इस तरह लें दवा
सतीश चंद्र दुबे के मुताबिक 5 साल तक के बच्चों के लिए सप्ताह में 3 दिन एक बूंद खाली पेट में जबकि वयस्क के लिए 5 दिनों तक तीन से चार बूंद खाली पेट में लेना है. इसका कोई साइडइफेक्ट भी नहीं होता है. उन्होंने कहा कि यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. आयुष मंत्रालय ने भी इसे लेने का सुझाव दिया है.
दूसरे राज्यों में भी हो रहा वितरण
बता दें कि कोरोना के खिलाफ होम्योपैथिक दवाइां एक ताकतवर विकल्प के रुप में सामने आया है. गुजरात सरकार, झारखण्ड सरकार, न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, सेंट्रल रेलवे, मुंबई पुलिस आधिकारिक रुप से आर्सेनिक एल्ब 30 का आम लोग और कर्मचारियों के बीच वितरण करवा रही है. डॉक्टर नीतीश ने कहा कि अपने स्तर से वो 50 लाख लोगों के बीच यूनिटी बूस्टर का वितरण करवाएंगे.