ETV Bharat / state

मुंगेर में लोजपा नेता से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार, हथियार दिखाकर मांगा था 3 लाख रुपये - रंगदारी की मांग

मुंगेर में लोजपा नगर अध्यक्ष से रंगदारी मांगने वाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी ने सैलून में घुसकर हथियार दिखाते हुए तीन लाख रुपये रंगदारी देने की धमकी दी थी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 10, 2024, 10:50 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर स्थित लौहनगरी जमालपुर में एक बार फिर से रंगदारों का कहर शुरू हो गया है. डरा-धमका कर रंगदारी मांगी जा रही है. आदर्श थाना जमालपुर पुलिस ने फरीदपुर से एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. रंगदार ने लोजपा नगर अध्यक्ष मनीष मंडल से तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. रंगदानी नहीं देने पर सैलून में घुसकर हथियार दिखाया और जान से मारने की धमकी भी दे डाली थी.

हथियार दिखाकर मांगी थी रंगदारी : इस घटना के बाद पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बदमाश को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू भी कर दी है. इस बाबत पीड़ित मनीष मंडल ने बताया कि शहर में कुछ सफेदपोश लोग हैं, जिन्हें मेरी लोकप्रियता से परेशानी है. यही कारण है कि मुझसे 3 लाख रुपये की रंगदारी सैलून में हथियार लहराकर मांगी गयी थी. घटना का फुटेज पुलिस को दिखाया और बदमाश के विरुद्ध मामला भी दर्ज कराया है.

"रंगदारी मांगे जाने पर कार्रवाई की गयी है.आरोपी सह रंगदार प्रेम कुमार तांती को पुलिस ने बुधवार को फरीदपुर दुर्गा स्थान के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है. साथ ही इनके आकाओं की भी जानकारी ली जा रही है,आखिर किसके कहने पर रंगदारी मांग गयी थी."- सर्वजीत कुमार, थानाध्यक्ष, आदर्श थाना जमालपुर

फरीदपुर में सक्रिय हो गए हैं अपराधी: गौरतलब है कि फरीदपुर ओपी क्षेत्र में हत्या, लूट, छिनतई आदि जैसी आपराधिक घटनाएं आम है. आए दिन यहां बदमाशों की सक्रियता बढ़ने से संभ्रांत परिवार के लोग दहशत में हैं. वहीं विभिन्न चौक चौराहों पर जुआरियों व शराब माफियाओं की सक्रियता बढ़ती जा रही है. लोगों का कहना है कि फरीदपुर ओपी पुलिस की पकड़ बदमाशों पर ढीली पड़ रही है.

ये भी पढे़ं : मुंगेर: रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने व्यवसायी को मारी गोली, लोगों ने दबोचा

मुंगेर: बिहार के मुंगेर स्थित लौहनगरी जमालपुर में एक बार फिर से रंगदारों का कहर शुरू हो गया है. डरा-धमका कर रंगदारी मांगी जा रही है. आदर्श थाना जमालपुर पुलिस ने फरीदपुर से एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. रंगदार ने लोजपा नगर अध्यक्ष मनीष मंडल से तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. रंगदानी नहीं देने पर सैलून में घुसकर हथियार दिखाया और जान से मारने की धमकी भी दे डाली थी.

हथियार दिखाकर मांगी थी रंगदारी : इस घटना के बाद पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बदमाश को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू भी कर दी है. इस बाबत पीड़ित मनीष मंडल ने बताया कि शहर में कुछ सफेदपोश लोग हैं, जिन्हें मेरी लोकप्रियता से परेशानी है. यही कारण है कि मुझसे 3 लाख रुपये की रंगदारी सैलून में हथियार लहराकर मांगी गयी थी. घटना का फुटेज पुलिस को दिखाया और बदमाश के विरुद्ध मामला भी दर्ज कराया है.

"रंगदारी मांगे जाने पर कार्रवाई की गयी है.आरोपी सह रंगदार प्रेम कुमार तांती को पुलिस ने बुधवार को फरीदपुर दुर्गा स्थान के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है. साथ ही इनके आकाओं की भी जानकारी ली जा रही है,आखिर किसके कहने पर रंगदारी मांग गयी थी."- सर्वजीत कुमार, थानाध्यक्ष, आदर्श थाना जमालपुर

फरीदपुर में सक्रिय हो गए हैं अपराधी: गौरतलब है कि फरीदपुर ओपी क्षेत्र में हत्या, लूट, छिनतई आदि जैसी आपराधिक घटनाएं आम है. आए दिन यहां बदमाशों की सक्रियता बढ़ने से संभ्रांत परिवार के लोग दहशत में हैं. वहीं विभिन्न चौक चौराहों पर जुआरियों व शराब माफियाओं की सक्रियता बढ़ती जा रही है. लोगों का कहना है कि फरीदपुर ओपी पुलिस की पकड़ बदमाशों पर ढीली पड़ रही है.

ये भी पढे़ं : मुंगेर: रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने व्यवसायी को मारी गोली, लोगों ने दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.