मुंगेर(जमालपुर): ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना वली रहमानी का निधन हो गया है. उनके निधन की सूचना मिलने के बाद जिले में शोक की लहर है, लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ें- मुंगेर : हजरत मौलाना वली रहमानी रविवार को खानकाह कैंपस में होंगे सुपुर्द- ए- खाक
बताया जा रहा है कि मौलाना वली रहमानी करीब एक सप्ताह से बीमार थे. उनका पटना के पारस अस्पताल में इलाज चल रहा था. वो आईसीयू में भर्ती थे.
'कई जगहों की निभा रहे थे जिम्मेदारी'
बता दें कि मौलाना वली रहमानी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव के साथ-साथ मुंगेर के खानका रहमानी सज्जादानशीन हजरत मौलाना भी थे. मौलाना वली रहमानी बिहार, उड़ीसा और झारखंड के इमारत-ए-शरिया और अमीर-ए-शरियत के रूप में भी अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे थे. इसके अलावा वो रहमानी-30 के संस्थापक और बिहार विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके थे.
‘अपूरणीय क्षति’
इस मौके पर इतिहाद-ए-मिल्लत के अध्यक्ष मो. कमरुद्दीन साहब ने कहा कि यह सिर्फ मुस्लिम जमात ही नहीं बल्कि बिहार और भारत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. वहीं, उनके श्रद्धांजलि सभा में जमालपुर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष साईं शंकर, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. एनुल, शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कमलेश्वरी मंडल, महासचिव विनोद कुमार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजकिशोर विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष मो. नवाब कुरैशी, मो. आबिद, मोहम्मद सरफराज, मो. आलम और मो. शाहिद आदि उपस्थित रहे.