मुंगेर: कोरोना महामारी के समय में जिले से एक राहत भरी खबर आ रही है कि सोमवार को एक साथ 36 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए. अब तक जिले में 307 संक्रमित मरीजों में से 259 स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान समय में जिले में कोरोना के 47 एक्टिव केस है. वहीं, एक कोरोना मरीज की मौत हो चुकी है.
बता दें कि सभी स्वस्थ हुए कोरोना मरीज वापस घर लौट चुके हैं. इन स्वस्थ हुए लोगों को लेकर मुंगेर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि जिले में रविवार तक करोना के 77 एक्टिव केस थे. जिसमें से 36 मरीजों की की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इन लोगों की तीन बार जांच की गई. जिसमें रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें स्वस्थ घोषित करते हुए होम क्वारंटीन के लिए घर भेज दिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि इन लोगों के स्वास्थ्य की जांच के लिए 7 दिनों तक डॉक्टर उनके घर पर जाकर जांच करेंगे.
सोमवार को 10 सैंपल किया गया कलेक्ट
बताया जा रहा है कि जिले में अब तक कुल 6090 लोगों की कोरोना जांच की गई है. जिसमें 4427 पुरुष और 1663 महिला है. वहीं, सीएस ने बताया कि सोमवार को कुल 10 लोगों का सैंपल जांच के लिए जमा किया गया है.
लोगों से कोरोना जांच करवाने की अपील
इसके अलावा सीएस ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए मास्क हमेशा पहने और सोशल डिस्टेंस का पालन करें. जरूरी ना हो तो घर से बाहर ना निकले. भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें. साथ ही सामूहिक कार्यक्रम में भाग ना लें. इसके अलावा तबीयत खराब होने बुखार या खांसी होने पर तुरंत डॉक्टरी सलाह लें. कोरोना के जांच से घबराएं नहीं. सदर अस्पताल या जिले के सभी पीएचसी में कोरोना की जांच की जा रही है. हरेक पीएचसी में रोज 15 सैंपल की जांच हो रही है. इसीलिए खुद से आगे आएं और कोरोना का जांच करवाएं.