मधुबनी: जिले के एक प्रवासी मजदूर की गुमशुदगी का मामला सामने आया है. मुंबई से ट्रेन से आ रहे मजदूर के लापता होने की शिकायत पुलिस को मिली है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि जिले के साहरघाट थाना अंतर्गत उतरा पंचायत का निवासी पप्पू मंडल श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से अपने गृह जिला मधुबनी आ रहा था. लेकिन, ट्रेन से ही लापता हो गया. परिजनों की मानें तो 10 दिनों पहले वो मुंबई से निकला था. लेकिन, वो कहां गया अब इसकी कोई सूचना परिजनों को नहीं है.
थाने में लिखाई गुमशुदगी की रिपोर्ट
बता दें कि परिजनों ने साहरघाट थाना में प्रवासी का लापता होने की शिकायत की है. परिजनों ने पुलिस प्रशासन से पप्पू मंडल की बरामदगी की गुहार लगाई है. पप्पू मंडल के लापता होने से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वे चिंतित और परेशान हैं.