मधुबनी: भारी बारिश प्रदेश के कई हिस्सों में तबाही मचा रही है. जिले में बारिश के पानी से भरे एक गड्ढे में दो सगी बहनों की डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलते हुए पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मामला जिले के रहिका थाना क्षेत्र के जगतपुर बड़ियाटोल का है. बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र की दो नाबालिग बच्ची सड़क किनारे बारिश से भरे एक गड्ढे में नहाने लगी. इस दौरान दोनों बच्ची डूब गई. काफी देर तक गड्ढे से बच्चियों को नहीं निकाला जा सका. इससे दोनों की मौत हो गई.
रेड अलर्ट किया गया घोषित
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मधुबनी में भारी बारिश के वजह से रेड अलर्ट घोषित कर किया गया है. वहीं, इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.