ETV Bharat / state

लालू के करीबी सांसद फैयाज अहमद के घर CBI छापे के दौरान उग्र हुए समर्थक, CRPF जवानों पर किया पथराव - RJD Rajya Sabha MP Dr Fayaz Ahmed

आरजेडी के राज्यसभा सांसद डॉ फैयाज अहमद के आवास पर मधुबनी में सीबीआई की छापेमारी के दौरान सांसद के समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया. सीआरपीएफ की गाड़ी पर पत्थरबाजी भी की. और पीएम नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह का पुतला दहन किया.

मधुबनी में सीआरपीएफ जवानों पर पत्थरबाजी
मधुबनी में सीआरपीएफ जवानों पर पत्थरबाजी
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 7:20 AM IST

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में आरजेडी के राज्यसभा सांसद डॉ फैयाज अहमद (RJD Rajya Sabha MP Dr Fayaz Ahmed) के आवास पर बुधवार को काफी देर तक सीबीआई की छापेमारी जारी रही. छापेमारी को लेकर सांसद के समर्थकों ने जमकर बवाल मचाया है. इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों पर जमकर पथराव किया गया. साथ ही सुरक्षा में आए सीआरपीएफ जवानों के बसों के शीशे तोड़ दिए. बचाव में जवानों ने भी लाठीचार्ज किया है.

ये भी पढ़ेंः RJD नेताओं के ठिकाने पर CBI का छापा.. 200 से ज्यादा जमीन के डीड मिले.. 20 किलो से ज्यादा सोना..

बना रहा तनावपूर्ण माहौलः सांसद फैयाज अहमद के घर पर सीबीआई की जांच के (CBI raids in Madhubani ) दौरान माहौल काफी तनावपूर्ण बन गया था. सांसद के समर्थकों ने छापेमारी का विरोध किया और सुरक्षा में आए सीआरपीएफ जवानों से भिड़ गए. जब सीआरपीएफ ने बचाव में लाठी चार्ज किया तो आक्रोशित समर्थक तितर-बितर हुए. इसके बाद भी आक्रोशित समर्थक नहीं माने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की.

पथराव में सीआरपीएफ के कुछ जवान घायलः सांसद के समर्थकों की ओर से सीआरपीएफ जवानों पर पथराव के दौरान कुछ जवान घायल हो भी गए. इसके बाद जवानों ने हवाई फायरिंग के लिए राइफल भी कॉक की (बचाव में फायरिंग की तैयारी). उसी दौरान सांसद फैयाज अहमद घर ने घर से बाहर निकल कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. इसके बाद स्थिति नियंत्रण में आ सकी. जवानों पर पथराव के बाद सदर एसडीपीओ और एसडीएम भी मौके पर पहुंचे और समर्थकों से शांति की अपील की.

सांसद के समझाने पर माने समर्थकः समर्थकों को समझाने के क्रम में बाहर निकले सांसद डॉ फैयाज अहमद ने मीडिया से कहा सीबीआई की जांच में कुछ नहीं मिला है. मैंने सहयोग किया और हमलोगों को सहयोग करने की जरूरत भी है. वह अपना काम कर रहे थे. डॉ फैयाज अहमद कई शिक्षण संस्थान के मालिक हैं. इनके ठिकाने पर आय से अधिक संपत्ति को लेकर छापेमारी की. इस मामले को लेकर किसी भी प्रकार के बयान देने से अधिकारी बचते नजर आए. अब देखना है सीबीआई की छापेमारी में क्या सामने आता है.

''जांच एक प्रक्रिया है. सीबीआई अफसरों ने जांच की, लेकिन मेरे यहां कुछ नहीं मिला. मैंने जांच में सहयोग किया और भी हम सबलोग को जांच में सहयोग करना चाहिए'' - डॉ फैयाज, राज्यसभा सांसद, आरजेडी

ये भी पढ़ेंः RJD के कई नेताओं के ठिकानों पर केन्द्रीय एजेंसी का छापा.. नौकरी के बदले जमीन घोटाला का मामला

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में आरजेडी के राज्यसभा सांसद डॉ फैयाज अहमद (RJD Rajya Sabha MP Dr Fayaz Ahmed) के आवास पर बुधवार को काफी देर तक सीबीआई की छापेमारी जारी रही. छापेमारी को लेकर सांसद के समर्थकों ने जमकर बवाल मचाया है. इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों पर जमकर पथराव किया गया. साथ ही सुरक्षा में आए सीआरपीएफ जवानों के बसों के शीशे तोड़ दिए. बचाव में जवानों ने भी लाठीचार्ज किया है.

ये भी पढ़ेंः RJD नेताओं के ठिकाने पर CBI का छापा.. 200 से ज्यादा जमीन के डीड मिले.. 20 किलो से ज्यादा सोना..

बना रहा तनावपूर्ण माहौलः सांसद फैयाज अहमद के घर पर सीबीआई की जांच के (CBI raids in Madhubani ) दौरान माहौल काफी तनावपूर्ण बन गया था. सांसद के समर्थकों ने छापेमारी का विरोध किया और सुरक्षा में आए सीआरपीएफ जवानों से भिड़ गए. जब सीआरपीएफ ने बचाव में लाठी चार्ज किया तो आक्रोशित समर्थक तितर-बितर हुए. इसके बाद भी आक्रोशित समर्थक नहीं माने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की.

पथराव में सीआरपीएफ के कुछ जवान घायलः सांसद के समर्थकों की ओर से सीआरपीएफ जवानों पर पथराव के दौरान कुछ जवान घायल हो भी गए. इसके बाद जवानों ने हवाई फायरिंग के लिए राइफल भी कॉक की (बचाव में फायरिंग की तैयारी). उसी दौरान सांसद फैयाज अहमद घर ने घर से बाहर निकल कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. इसके बाद स्थिति नियंत्रण में आ सकी. जवानों पर पथराव के बाद सदर एसडीपीओ और एसडीएम भी मौके पर पहुंचे और समर्थकों से शांति की अपील की.

सांसद के समझाने पर माने समर्थकः समर्थकों को समझाने के क्रम में बाहर निकले सांसद डॉ फैयाज अहमद ने मीडिया से कहा सीबीआई की जांच में कुछ नहीं मिला है. मैंने सहयोग किया और हमलोगों को सहयोग करने की जरूरत भी है. वह अपना काम कर रहे थे. डॉ फैयाज अहमद कई शिक्षण संस्थान के मालिक हैं. इनके ठिकाने पर आय से अधिक संपत्ति को लेकर छापेमारी की. इस मामले को लेकर किसी भी प्रकार के बयान देने से अधिकारी बचते नजर आए. अब देखना है सीबीआई की छापेमारी में क्या सामने आता है.

''जांच एक प्रक्रिया है. सीबीआई अफसरों ने जांच की, लेकिन मेरे यहां कुछ नहीं मिला. मैंने जांच में सहयोग किया और भी हम सबलोग को जांच में सहयोग करना चाहिए'' - डॉ फैयाज, राज्यसभा सांसद, आरजेडी

ये भी पढ़ेंः RJD के कई नेताओं के ठिकानों पर केन्द्रीय एजेंसी का छापा.. नौकरी के बदले जमीन घोटाला का मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.