मधुबनी: गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के दिवंगत नेता राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि मनाई गई. मधुबनी में बिहार प्रदेश कांग्रेस के संगठन सचिव और वरिष्ट कांग्रेस नेता कृष्ण कांत झा गुड्डू के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस दौरान लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री की तस्वीर पर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद लोगों के बीच मास्क और सैनिटाइजर आदि का वितरण किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कृष्ण कांत झा की ओर से कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर, साबुन और दवा हजारों लोंगों के बीच बांटी गई. इसके बाद कृष्ण कांत झा ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए शहीद राजीव गांधी की ओर से किए गए कार्यों को याद करने का दिन है. उन्होंने कहा कि देश में संचार क्रांति और कंप्यूटर-टीवी आदि उपकरण लाकर देश को आगे बढ़ाने का काम किया. आज देश के सभी लोग इस लॉकडाउन में उन्हीं उपकरणों का फायदा उठा रहे हैं.
कार्यक्रम में मौजूद लोग
बता दें कि इस मौके पर सेवा दल जिला मुख्य संगठक रंजन कुमार झा, वरिष्ट कांग्रेस नेता कृष्ण देव चौधरी, अनिल कुमार झा ,शैवाल कांत सिंह, धर्में सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे.