मधुबनी: 3 जुलाई की शाम को चाकू का भय दिखाकर लूटकांड करने वाले गिरोह का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इसमें शामिल 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी जयनगर डीएसपी सुमित कुमार ने दी.
5 अपराधी गिरफ्तार
डीएसपी ने बताया कि पिछले 3 जुलाई की रात को देवधा थाना क्षेत्र के उसराही गांव के आमा टोला कमला नहर के रास्ते धमियापट्टी गांव निवासी हितेष कुमार दास अपनी बाइक से घर जा रहा था. उसी दौरान लगभग चार की संख्या में घात लगाए अपराधियों ने हितेष कुमार दास के बाइक को रोक और चाकू के बल पर मोबाइल, एटीएम कार्ड नगद रुपया समेत बाइक लूट लिया था. इस मामले में पीड़ित व्यक्ति की ओर से देवधा थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. जिसमें एक मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और लगभग 15 हजार रुपये नकद लूट की बात कही गयी थी.
15 हजार रुपए नकद बरामद
वहीं, डीएसपी ने बताया कि घटना का उद्भेदन के लिए अपने नेतृत्व में देवधा थाना अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा व तकनीकी सेल मधुबनी को लगाया गया. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए देवधा थाना पुलिस ने लगातार छापेमारी अभियान जारी रखा. सोमवार को देवधा थाना अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने अपने साथ एसआई राम नरेश प्रसाद, एएसआई रवि शेखर, तुलीत प्रशिक्षु एसआई नीतीश कुमार एवं पुलिस बल रंजना कुमारी, काजल कुमारी एवं स्तुति कुमारी को लेकर छापेमारी अभियान की शुरुआत की.
लूट के सामान बरामद
छापेमारी के दौरान लूटकांड में संलिप्त आरोपी को देवधा थाना क्षेत्र के पीठवा टोला से गिरफ्तार कर सभी लूट के सामानों की बरामदगी की गई. उन्होंने कहा कि इस कार्य को लेकर देवधा थाना प्रभारी को विभाग की ओर से पुरस्कृत किया जायगा.