ETV Bharat / state

रोहतास में 247 महिला जवानों का पासिंग आउट परेड, प्रशिक्षु सिपाहियों के कदमताल से गूंज उठा BMP केंद्र - रोहतास में BMP 2 में 247 महिला जवानों के पासिंग आउट परेड

रोहतास में महिला सिपाहियों के ट्रेनिंग का दीक्षांत समारोह (Convocation ceremony of training of women soldiers in Rohtas) आयोजित किया गया. इस दौरान महानिरीक्षक ने कहा कि काफी खुशी हो रही है कि आज के बाद ये सारे लोग अपने राज्य की सुरक्षा में लगेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

training
training
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 11:26 AM IST

Updated : Jul 30, 2022, 11:34 AM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में बीएमपी 2 के ग्राउंड में महिला प्रशिक्षु जवानों का दीक्षांत परेड समारोह आयोजित किया गया था. इस ऐतिहासिक मौके पर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के पुलिस महानिरीक्षक एमआर नायक (DIG MR NAYAK) बतौर मुख्य अतिथि समारोह में पहुंचे थे. इस दौरान महिला प्रशिक्षुओं के आकर्षक परेड को देख उन्होंने जवानों का हौसला आफजाई की. वहीं अच्छा प्रदर्शन करने वाले महिला प्लाटून को सम्मानित भी किया.

ये भी पढ़ें- रोहतास: पुलिस और SSB की ज्वॉइट ऑपरेशन में कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, कई संगीन अपराधों में था संलिप्त

247 महिला पुलिस बनी बिहार पुलिस का हिस्सा: इस मौके पर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के डीजी ने बताया कि आज का दिन बिहार पुलिस के लिए ऐतिहासिक दिन है. आज के बाद यहां से बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी 247 महिला पुलिस जवान बिहार पुलिस का हिस्सा बन चुकी हैं. उन्होंने कहा कि इनके एकाग्रता और अनुशासन से परेड आकर्षक हो गया, यह समय बिहार को खुद पर गर्व करने का पल है.

स्पेशल ट्रेनिंग पर भेजी जाएंगी महिला पुलिसकर्मी: उन्होंने बताया कि ट्रेंड महिला सिपाही जिस बटालियन में जाएंगी वो बिहार के लिए खास होगा. इन सभी महिला जवानों को छत्तीसगढ़ भेज कर स्पेशल ट्रेनिंग दिलाई जाएगी, ताकि इनलोगों को स्पेशल ड्यूटी पर लगाया जाये. इन महिला प्रशिक्षु जवानों को 216 दिनों की कड़ी ट्रेनिंग दिलाई गई है. साथ ही इन्हें इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, आधुनिक हथियार चलाने की ट्रेनिंग, के साथ फायरिंग एंटी नक्सल ऑपरेशन की ट्रेनिंग दी गई है. ताकि कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी मुस्तैदी से जिम्मेवारी निभा सके.

इन अधिकारियों की थी मौजूदगी: समारोह के दौरान शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी छत्रनिल सिंह, रोहतास के एसपी आशीष भारती (SP Ashish Bharti), बीएमपी 2 की कमांडेंट सपना मेश्राम (Commandant Sapna Meshram) सहित काफी संख्या में मौजूद लोगों ने महिला जवानों के आकर्षक परेड को देखा और तालियों की गड़गड़ाहट से महिला जवानों का मनोबल बढ़ाया.

'आज का दिन बिहार पुलिस के लिए ऐतिहासिक दिन है. इनके एकाग्रता और अनुशासन से परेड आकर्षक हो गया, वहीं कहा कि यह समय बिहार को खुद पर गर्व करने का पल है .इनमें से बेगूसराय की जो महिला जवानों की बटालियन है, इनको एक महीने की स्पेशल ट्रेनिंग के लिए छत्तीसगढ़ भेजकर स्पेशल ट्रेनिंग दिलाई जाएगी. ताकि इनलोगों को एयरपोर्ट ड्यूटी पर लगाई जा सके'.- एम आर नायक, पुलिस महानिरीक्षक, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस

ये भी पढ़ें- नारायणपुर में तीन खूंखार नक्सली गिरफ्तार, IED ब्लास्ट में थे शामिल

रोहतास: बिहार के रोहतास में बीएमपी 2 के ग्राउंड में महिला प्रशिक्षु जवानों का दीक्षांत परेड समारोह आयोजित किया गया था. इस ऐतिहासिक मौके पर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के पुलिस महानिरीक्षक एमआर नायक (DIG MR NAYAK) बतौर मुख्य अतिथि समारोह में पहुंचे थे. इस दौरान महिला प्रशिक्षुओं के आकर्षक परेड को देख उन्होंने जवानों का हौसला आफजाई की. वहीं अच्छा प्रदर्शन करने वाले महिला प्लाटून को सम्मानित भी किया.

ये भी पढ़ें- रोहतास: पुलिस और SSB की ज्वॉइट ऑपरेशन में कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, कई संगीन अपराधों में था संलिप्त

247 महिला पुलिस बनी बिहार पुलिस का हिस्सा: इस मौके पर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के डीजी ने बताया कि आज का दिन बिहार पुलिस के लिए ऐतिहासिक दिन है. आज के बाद यहां से बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी 247 महिला पुलिस जवान बिहार पुलिस का हिस्सा बन चुकी हैं. उन्होंने कहा कि इनके एकाग्रता और अनुशासन से परेड आकर्षक हो गया, यह समय बिहार को खुद पर गर्व करने का पल है.

स्पेशल ट्रेनिंग पर भेजी जाएंगी महिला पुलिसकर्मी: उन्होंने बताया कि ट्रेंड महिला सिपाही जिस बटालियन में जाएंगी वो बिहार के लिए खास होगा. इन सभी महिला जवानों को छत्तीसगढ़ भेज कर स्पेशल ट्रेनिंग दिलाई जाएगी, ताकि इनलोगों को स्पेशल ड्यूटी पर लगाया जाये. इन महिला प्रशिक्षु जवानों को 216 दिनों की कड़ी ट्रेनिंग दिलाई गई है. साथ ही इन्हें इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, आधुनिक हथियार चलाने की ट्रेनिंग, के साथ फायरिंग एंटी नक्सल ऑपरेशन की ट्रेनिंग दी गई है. ताकि कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी मुस्तैदी से जिम्मेवारी निभा सके.

इन अधिकारियों की थी मौजूदगी: समारोह के दौरान शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी छत्रनिल सिंह, रोहतास के एसपी आशीष भारती (SP Ashish Bharti), बीएमपी 2 की कमांडेंट सपना मेश्राम (Commandant Sapna Meshram) सहित काफी संख्या में मौजूद लोगों ने महिला जवानों के आकर्षक परेड को देखा और तालियों की गड़गड़ाहट से महिला जवानों का मनोबल बढ़ाया.

'आज का दिन बिहार पुलिस के लिए ऐतिहासिक दिन है. इनके एकाग्रता और अनुशासन से परेड आकर्षक हो गया, वहीं कहा कि यह समय बिहार को खुद पर गर्व करने का पल है .इनमें से बेगूसराय की जो महिला जवानों की बटालियन है, इनको एक महीने की स्पेशल ट्रेनिंग के लिए छत्तीसगढ़ भेजकर स्पेशल ट्रेनिंग दिलाई जाएगी. ताकि इनलोगों को एयरपोर्ट ड्यूटी पर लगाई जा सके'.- एम आर नायक, पुलिस महानिरीक्षक, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस

ये भी पढ़ें- नारायणपुर में तीन खूंखार नक्सली गिरफ्तार, IED ब्लास्ट में थे शामिल

Last Updated : Jul 30, 2022, 11:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.