ETV Bharat / state

भारतीय सीमा में घुसकर नेपाल पुलिस ने की किसान की पिटाई, पीड़ित बुरी तरह घायल - नेपाल पुलिस ने भारतीय किसान को पीटा

शुक्रवार को मधुबनी के जयनगर थाने में नेपाल की पुलिस ने एक किसान की जमकर पिटाई की. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नेपाल के एक पुलिस जवान को पकड़कर पहले पीटा फिर एसएसबी के हवाले कर दिया.

नेपाली
नेपाली
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 11:54 PM IST

मधुबनी: नेपाल की पुलिस ने भारतीय सीमा में प्रवेश कर एक भारतीय किसान को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया है. घटना जयनगर थाना क्षेत्र के वेतोउन्हा गांव की है. जख्मी रामानंद सिंह को अनुमंडल अस्पताल जयनगर में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया.

ग्रामीणों ने नेपाल के एएसआई को दबोचा
वहीं, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने नेपाल पुलिस के एक एएसआई को पकड़कर कर एसएसबी के हवाले कर दिया है. दरअसल, शुक्रवार को किसान रामानंद सिंह अपने खेत में गेहूं की थ्रेसरिंग कर रहे थे. इसी दौरान नेपाल पुलिस के जवानों ने उनके साथ मारपीट की. ग्रामीणों को जब इसकी सूचना मिली तो घटनास्थल की ओर दौड़े.

एएसआई एसएसबी के हवाले
ग्रामीणों को आते देख नेपाली पुलिस भागने लगी. ग्रामीणों ने एक एएसआई टीबी कार्की को पकड़ लिया. बाकी नेपाली अपनी सीमा में प्रवेश कर गए. ग्रामीणों ने एएसआई टीबी कार्की के साथ पहले मारपीट की फिर एसएसबी के हवाले कर दिया.

बैठक कर मामले को सुलझाने की कोशिश
एसडीओ शंकर शरण ओमी, अपर एसडीओ गोविंद कुमार, डीएसपी सुमित कुमार थाना अध्यक्ष एसएन सारंग मुखिया मदन यादव एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में नेपाल के सिरहा जिले के एएफफी के एसपी यूके चतुर्वेदी के साथ मामले को सुलझाने एवं आपसी समन्वय स्थापित करने के लिए बैठक का आयोजन किया. ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन नेपाल पुलिस के जवान भारतीय नागरिक के साथ बुरा बर्ताव करते हैं. बहुत से भारतीय नागरिकों की नेपाली सीमा क्षेत्र में जमीन है. खेतों में जाने पर नेपाल पुलिस बुरा व्यवहार करती है. डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि नेपाल पुलिस ने संदेह के आधार पर रामानन्द सिंह के साथ मारपीट की. जवाब में ग्रामीणों ने भी एएसआई के साथ मारपीट की.

मधुबनी: नेपाल की पुलिस ने भारतीय सीमा में प्रवेश कर एक भारतीय किसान को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया है. घटना जयनगर थाना क्षेत्र के वेतोउन्हा गांव की है. जख्मी रामानंद सिंह को अनुमंडल अस्पताल जयनगर में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया.

ग्रामीणों ने नेपाल के एएसआई को दबोचा
वहीं, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने नेपाल पुलिस के एक एएसआई को पकड़कर कर एसएसबी के हवाले कर दिया है. दरअसल, शुक्रवार को किसान रामानंद सिंह अपने खेत में गेहूं की थ्रेसरिंग कर रहे थे. इसी दौरान नेपाल पुलिस के जवानों ने उनके साथ मारपीट की. ग्रामीणों को जब इसकी सूचना मिली तो घटनास्थल की ओर दौड़े.

एएसआई एसएसबी के हवाले
ग्रामीणों को आते देख नेपाली पुलिस भागने लगी. ग्रामीणों ने एक एएसआई टीबी कार्की को पकड़ लिया. बाकी नेपाली अपनी सीमा में प्रवेश कर गए. ग्रामीणों ने एएसआई टीबी कार्की के साथ पहले मारपीट की फिर एसएसबी के हवाले कर दिया.

बैठक कर मामले को सुलझाने की कोशिश
एसडीओ शंकर शरण ओमी, अपर एसडीओ गोविंद कुमार, डीएसपी सुमित कुमार थाना अध्यक्ष एसएन सारंग मुखिया मदन यादव एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में नेपाल के सिरहा जिले के एएफफी के एसपी यूके चतुर्वेदी के साथ मामले को सुलझाने एवं आपसी समन्वय स्थापित करने के लिए बैठक का आयोजन किया. ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन नेपाल पुलिस के जवान भारतीय नागरिक के साथ बुरा बर्ताव करते हैं. बहुत से भारतीय नागरिकों की नेपाली सीमा क्षेत्र में जमीन है. खेतों में जाने पर नेपाल पुलिस बुरा व्यवहार करती है. डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि नेपाल पुलिस ने संदेह के आधार पर रामानन्द सिंह के साथ मारपीट की. जवाब में ग्रामीणों ने भी एएसआई के साथ मारपीट की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.