मधुबनीः विधानसभा के तीसरे चरण के मतदान में एक दुखद समाचार आई. जहां बेनीपट्टी विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी नीरज झा का पटना एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया. वह कोरोना के संक्रमित हो गए थे. उनकी मौत के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.
निर्दलीय प्रत्याशी नीरज झा पिछले 10 दिनों से एम्स पटना में भर्ती थे. आज ही बेनीपट्टी विधानसभा में चुनाव हो रहा था. नीरज झा की मौत की खबर से उनके समर्थक और विरोधी दोनों शोकाकुल हैं. वो पिछले 26 अक्टूबर से ही पटना एम्स में इलाजरत थे. लेकिन आज जिंदगी की जंग हार गए.
सुबह 8:00 बजे ली अंतिम सांस
सुबह लगभग 8:00 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके असमय निधन से जहां उनके समर्थकों कार्यकर्ताओं में भारी मायूसी और निराशा है, वहीं उनके प्रबल विरोधी भी उनके निधन से शोक मे हैं. वो जदयू जिला उपाध्यक्ष के पद पर थे. जदयू से टिकट नहीं मिलने के कारण वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे थे.
काफी समय तक कांग्रेस में रहे सक्रिय
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर शीतलाम बर्ड झा ने बताया कि वह कांग्रेस में काफी समय तक सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में रहे. एनएसयू के कार्य अध्यक्ष भी बने थे. उनके निधन से पूरे मिथिलांचल में शोक की लहर है. लोग उनके परिवार को सांत्वना दे रहे हैं. नीरज झा के चुनावी मैदान में आने से यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो चुका था.