मधुबनी: जिले में मिथिला पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम का नाम लिखिया प्रतियोगिता रखा गया है. इस प्रतियोगिता में पहला इनाम 50 हजार रुपये तक का रखा गया है. जबकि दूसरा पुरस्कार 35 हजार रुपये का है.
लिखिया प्रतियोगिता का होगा आयोजन
जिले में मिथिला पेंटिंग की लिखिया प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसको लेकर शनिवार को मिथिला स्कूल ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट के कार्यालय में प्रतियोगिता के लिए प्रेस वार्ता आयोजित की गई.
प्रतिभावान कलाकारों का मिलेगा मौका
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए क्राफ्ट वाला राकेश झा ने बताया कि लिखिया प्रतियोगिता के माध्यम से मिथिला चित्रकला को और बढ़ाना है. ताकि प्रतिभावान कलाकारों को आगे आने का मौका मिल सके. उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता राज्य विकास पर्सन क्राफ्ट वाला और मिथिला स्कूल ऑफ आर्ट के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है. इसमें पहला पुरस्कार 50 हजार का है जिसे चानो देवी सम्मान पुरस्कार कहा गया है. वहीं दूसरा पुरस्कार 35 हजार रुपये का है.
मिथिला पेंटिंग को बढ़ाना हैं आगे
मिथिला स्कूल ऑफ आर्ट के चीफ मिनिस्टर कौशिक कुमार झा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के तहत जो 50 हजार का चानो देवी सम्मान और 35 हजार का विरोधी पासवान सम्मान दिया जा रहा है वह बिहार सरकार की ओर से प्रदत स्टेट अवार्ड की पुरस्कार राशि से भी अधिक है.