ETV Bharat / state

मधुबनी: कमला बलान नदी बांध का मरम्मती कार्य अधर में लटका, बाढ़ से डरे हुए हैं ग्रामीण

जिला प्रशासन ने तुरंत और सक्रियता से बांध का मरम्मत कार्य शुरू करवाया, लेकिन इसे बीच में ही छोड़ना पड़ा. ग्रामीण काफी डरे हुए हैं. उनका कहना है कि कमला बलान नदी का जलस्तर फिर बढ़ता है तो यह गांव बाढ़ की चपेट में एक बार फिर आ सकता है.

कमला बलान नदी बांध के टूटने आयी थी बाढ़
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 12:05 PM IST

मधुबनी: जिले के गोपलखा गांव के पास कमला बलान नदी का बांध का कार्य बारिश के कारण बीच में ही रुक गया है. प्रशासन का कहना है कि बारिश के कारण इस बनाने में परेशानी हो रही है. इसलिए इसे बरसात के बाद पूरा किया जाएगा. आपको बता दें कि बाढ़ आने के कारण यह बांध टूट गया था.

बांध का मरम्मती कार्य अधर में लटका

बांध का काम अधूरा रह गया
कमला बलान नदी में आई बाढ़ के कारण नदी के पश्चिमी तटबंध गोपलखा गांव के पास टूट गया था. बांध के टूटने से गोपलखा गांव पूरी तरह से बाढ़ में डूब गया. इससे कई मकान बाढ़ में बर्बाद हो गए. वहीं कई लोगों की मौत भी हो गई. बताया जाता है कि जिले में कुल 35 लोगों की मौत बाढ़ के कारण हुई. इससे करोड़ों रुपए की संपत्ति का नुकसान भी हो गया. अभी भी लोग घर से बेघर हुए हैं. बाढ़ के बाद एक महीने तक बेघर ग्रामीणों ने बांध पर शरण ली थी.

Kamla Balan river dam repair work stopped
बांध ना बनने से डरे हुए हैं ग्रामीण

बाढ़ से डरे हुए हैं ग्रामीण
जिला प्रशासन ने तुरंत और सक्रियता से बांध का मरम्मत कार्य शुरू करवाया, लेकिन इसे बीच में ही अधूरा छोड़ना पड़ा. इससे ग्रामीण काफी डरे हुए हैं. बरसात का महीना है और अगर कमला बलान नदी का जलस्तर फिर बढ़ता है तो यह गांव बाढ़ की चपेट में एक बार फिर आ जाएगा. वहीं झंझारपुर के एसडीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया कि बांध मरम्मत कार्य शुरू किया गया. लेकिन बारिश के कारण इसे बीच में ही छोड़ दिया गया है. लेकिन बांध को इतना बना दिया गया है अगर पानी फिर से आएगा तो एक जगह नहीं रुकेगी. जिससे बाढ़ आने का खतरा न के बराबर है.

Kamla Balan river dam repair work stopped
बांध मरम्मत का कार्य रुका

मधुबनी: जिले के गोपलखा गांव के पास कमला बलान नदी का बांध का कार्य बारिश के कारण बीच में ही रुक गया है. प्रशासन का कहना है कि बारिश के कारण इस बनाने में परेशानी हो रही है. इसलिए इसे बरसात के बाद पूरा किया जाएगा. आपको बता दें कि बाढ़ आने के कारण यह बांध टूट गया था.

बांध का मरम्मती कार्य अधर में लटका

बांध का काम अधूरा रह गया
कमला बलान नदी में आई बाढ़ के कारण नदी के पश्चिमी तटबंध गोपलखा गांव के पास टूट गया था. बांध के टूटने से गोपलखा गांव पूरी तरह से बाढ़ में डूब गया. इससे कई मकान बाढ़ में बर्बाद हो गए. वहीं कई लोगों की मौत भी हो गई. बताया जाता है कि जिले में कुल 35 लोगों की मौत बाढ़ के कारण हुई. इससे करोड़ों रुपए की संपत्ति का नुकसान भी हो गया. अभी भी लोग घर से बेघर हुए हैं. बाढ़ के बाद एक महीने तक बेघर ग्रामीणों ने बांध पर शरण ली थी.

Kamla Balan river dam repair work stopped
बांध ना बनने से डरे हुए हैं ग्रामीण

बाढ़ से डरे हुए हैं ग्रामीण
जिला प्रशासन ने तुरंत और सक्रियता से बांध का मरम्मत कार्य शुरू करवाया, लेकिन इसे बीच में ही अधूरा छोड़ना पड़ा. इससे ग्रामीण काफी डरे हुए हैं. बरसात का महीना है और अगर कमला बलान नदी का जलस्तर फिर बढ़ता है तो यह गांव बाढ़ की चपेट में एक बार फिर आ जाएगा. वहीं झंझारपुर के एसडीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया कि बांध मरम्मत कार्य शुरू किया गया. लेकिन बारिश के कारण इसे बीच में ही छोड़ दिया गया है. लेकिन बांध को इतना बना दिया गया है अगर पानी फिर से आएगा तो एक जगह नहीं रुकेगी. जिससे बाढ़ आने का खतरा न के बराबर है.

Kamla Balan river dam repair work stopped
बांध मरम्मत का कार्य रुका
Intro:गोपलखा गांव के समीप कमला बलान नदी का टूटे हुए बाँध का मरम्मती कार्य है अधर में लटका,मधुबनी


Body:मधुबनीमधुबनी
कमला बलान नदी में आई बाढ़ के कारण कमला बलान का पश्चिमी तटबंध गोपलखा गांव के समीप टूट गया था बांध के टूटने से गोपलखा गांव पूरी तरह से बाढ़ के आगोश में आ गया ।इससे कई मकान बाढ़ में ध्वस्त हो गए कई लोगों की जानें बाढ़ के कारण चली गई। जिले में कुल 35 लोगों की मौत बाढ़ के कारण हुई है। करोड़ों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुई है अभी भी लोग घर से बेघर हुए हैं ।एक महीना तक लोग बाँध पर शरण लिए हुए थे। बाढ़ प्रमंडल के द्वारा बांध मरम्मत कार्य शुरू किय्या गया। जिला प्रशासन की तत्परता और सक्रियता से बांध का मरम्मत कार्य शुरू किया गया लेकिन इसे बीच में ही अधूरा छोड़ दिया गया है ।जिससे लोग काफी डरे सहमे हुए हैं बरसात का महीना है और अगर कमला बलान नदी में पानी आती है तो पुनः यह गांव बाढ़ की चपेट में एक बार फिर आ जाएगी जिससे लोग काफी आक्रांत डरे सहमे हुए हैं लेकिन बाढ़ प्रमंडल के अधिकारी मरम्मत कार्य छोड़कर कुंभ करनी निद्रा में सोए हुए हैं देखना है इस बांध को पूर्ण रूप से मरम्मत कार्य किया जाता है या इस मझधार में ही छोड़ दिया जाता है लोग डर से त्राहिमाम कर रहे हैवही झंझारपुर sdm अंशुल अग्रवाल ने बताया बांध मरम्मत कार्य शुरू किया गया ।बाढ़ प्रमंडल द्वारा काम किया गया है।आने जाने लायक बना दिया गया है।बाकी काम बरसात के बाद करवाया जाएगा।अगर दुबारा बाढ़ आती भी है तो पानी नही रुकेगा।
बाइट ग्रामीण
बाइट अंशुल अग्रवाल sdm झंझारपुर
राज कुमार झा,मधुबनी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.