मधुबनी: जिले के फुलपरास विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी शीला कुमारी ने सैकड़ों समर्थकों के साथ गुरुवार को अपना नामांकन कराया. जदयू प्रत्याशी ने गुरुवार को सबसे पहले आकार निर्वाचन कार्यालय में नामांकन दाखिल किया. इस दौरान सैकड़ों समर्थक अनुमंडल कार्यक्रम के बाहर घंटों इंतजार करते रहे.
वहीं शीला मंडल ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की नई गाथा लिखी है. उन्होंने कहा कि हम विकास के नाम पर ही वोट मांगने जाएंगे. इस मौके पर बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में विकास का परचम लहराया है.
एनडीए गठबंधन की फिर से बनेगी सरकार
संजय झा ने कहा कि बिहार में एक बार फिर से एनडीए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली में बड़ा सुधार किया है. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटी रही.