मधुबनीः फुलपरास विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी कृपानाथ पाठक के नामांकन के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ शकील अहमद ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा.
सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कहते थे कि मिट्टी में मिल जाएंगे भाजपा में नहीं जाएंगे. लेकिन महागठबंधन से नाता तोड़ कर वो बीजेपी के गोद में चले गए. जिससे उनकी विश्वसनीयता खत्म हो गई. हम लोगों ने पिछले चुनाव में नीतीश कुमार जी के लिए वोट मांगा था. लेकिन वो कुछ भी नहीं कर पाए. नीतीश कुमार की सरकार हर मोर्चे पर विफल है.
'हमारी बनाई चीजों को बेच रही सरकार'
वहीं, बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार और नीतीश कुमार की सरकार हिंदू-मुस्लिम को आपस में लड़ाना चाहती है. भारत सरकार एयर इंडिया को बेच रही है, जिसमें 120000 सरकारी कर्मचारी बेरोजगार हो रहे हैं. उसमें 1 लाख 12 हिंदू समुदाय के हैं. जबकि 8000 मुस्लिम और अन्य संप्रदाय के लोग हैं.
इसी तरह बीएसएनएल को बेचने का काम किया जा रहा है. जिसमें 88000 कर्मचारी हैं. उस 88000 में 83000 सिर्फ हिंदू संप्रदाय के हैं. 2900 मुस्लिम संप्रदाय के हैं 700 सिख हैं और 500 अन्य जाति संप्रदाय के लोग हैं. सबसे ज्यादा नुकसान हिंदू को ही हो रहा है. लेकिन भारत सरकार 15 % मुस्लिम समुदाय से 80% हिन्दू को डराकर अपना फायदा साध रही है.
ये भी पढ़ेंः बोले जेपी नड्डा- लालू के 'जंगलराज' में घर से निकलने में भी लगता था डर
'यह चुनाव बुराई से बुराई की लड़ाई है'
वहीं, पूर्व विधायक राम कुमार यादव ने ग्रैंड डेमोक्रेटिक फ्रंट के उम्मीदवार के तौर पर फुलपरास विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान लोहिया आश्रम में आयोजित सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव पहुंचे. जहां उन्होंने समाजवादी विचारधारा के लोगों पर बिना नाम लिए हमला किया.
देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि ये 15 साल बनाम 15 साल की लड़ाई नहीं बल्कि बुराई से बुराई की लड़ाई है. हमारा गठबंधन ग्रैंड डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी है. हमारा फ्रंट बिहार में एक नया विकल्प देने का काम करेगा.