मधुबनीः नगर भवन में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में उन्हें पाग, साल, गुलदस्ता और कई प्रकार की मिथिला पेंटिंग भेंट कर सम्मानित किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी काफी भावुक दिखें. वहीं, इस अवसर पर कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहें.
'काम करने का रहा अच्छा अनुभव'
शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि वह यहां से अच्छी यादें लेकर जा रहे हैं. यहां काम करने का अच्छा अनुभव रहा बाढ़, निर्वाचन और कला के क्षेत्र में काम करने का मौका मिला. उन्होंने जनता से आगे जो भी प्रशासक आएंगे उन्हें भी इसी तरह से प्यार और सहयोग देने की बात कही.
'जनता के प्रति प्रकट किया आभार'
शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि काम करने के दौरान यहां की जनता से काफी सहयोग,प्यार और स्नेह मिला. इसके लिए उन्होंने यहां की जनता के प्रति दिल से आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि यहां बहुत सारी चीजें सीखने लायक है. मधुबनी साहित्य और कला के क्षेत्र में काफी आगे है. इस अवसर पर उनके साथ काम करने वाले कई कर्मचारी अधिकारी काफी गमगीन दिखें.