मधुबनीः जिले में होने वाले तीसरे चरण के मतदान को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम डा. निलेश रामचंद्र देवरे ने तीसरे चरण के मतदान के लिए बूथ पर रवाना होने से पूर्व बेनीपट्टी मुख्यलाय स्थित श्री लीलाधर हाई स्कूल डिस्पैच सेंटर पर पीसीसीपी दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को संबोधित कर हौसला बढ़ाया.
"मधुबनी में दूसरे चरण का मतदान काफी शांतिपूर्ण माहौल में और बेहतर तरिके से संपन्न हुआ. इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं. आशा है कि तीसरे चरण का मतदान भी दूसरे चरण से और बेहतर तरीके से संपन्न होगा. किसी भी स्थिति में घबराने की आवश्यकता नहीं है. धैर्य के साथ कार्य निष्पादित करना है." - डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे, डीएम
"चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतदानकर्मी और मतदाता भय मुक्त होकर लोकतंत्र के महापर्व में भाग लें. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर नजदीकी थाना को सूचित करें." - डॉ. सत्यप्रकाश, एसपी
10 नवंबर को वोटों की गिनती
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में जिले में 6 विधानसभा सीटों सहित 15 जिलों के 78 सीटों पर 7 नवंबर को मतदान होना है. इस पहले दूसरे चरण में 94 सीटों और पहले चरण में 71 सीटों पर चुनाव हो चुका है. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.