मधुबनी : बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद है. जिले के जयनगर थाना अंतर्गत रेलवे लाईन के पास एक युवक की निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है. युवक की तेज धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई है. उसके बाद शव को रेलवे लाईन के पास एक तालाब में फेंक दिया. जब सुबह में लोग सो कर के उठे, तो युवक का शव पानी मे तैरता हुआ नजर आया. फिर स्थानीय लोगों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर तफ्तीश में जुट गई.
तालाब में फेंका शव
पुलिस घटना स्थल पहुंच कर युवक की शव को तालाब से निकलवाया. युवक की शव को देखने से ऐसा लगता है कि उसका निर्मम हत्या की गई है. अबतक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इसकी निर्मम हत्या हुई है और तेज धारदार से हत्या कर शव को रेलवे लाइन के पास तालाब में फेंक दिया.
इलाके में फैला दहशत
युवक की शव बरामद होने से इलाके में दहशत का माहौल कायम है. इसकी वजह से इाके में खौफ का माहौल है. देखना अहम होगा कि पुलिस इस युवक के हत्यारे को कब शिकंजे में लेती है.