मधुबनी: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को लेकर बिहार सरकार पूरी तरह से अलर्ट है. सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव उपाय किए जा रहें है. इसी कड़ी में मुख्य सचिव दीपक कुमार ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर मधुबनी जिला प्रशासन से जिले में कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान कई दिशा-निर्देश दिए.
बता दें कि इस बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने जिले में कोरोना महामारी को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकरी ली. साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासियों को तीन कैटेगिरी में बांट कर उन्हें क्वॉरेंटाइन कैम्प में रखें.
इन क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखने के निर्देश
बताया जा रहा है कि दिल्ली, मुंबई, पुणे, सूरत, अहमदाबाद और कोलकाता से आने वाले प्राविसियों को ए कैटेगिरी में रखते हुए सभी को प्रखण्ड स्तर के क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखने का आदेश दिया गया. वहीं, अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को पंचायत स्तर के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखने को कहा गया. इसके अलावे राज्य के अन्य इलाकों से आने वाले लोगों को ग्राम स्तर पर क्वॉरेंटाइन करने की बात कही गई है.