मधुबनी: कोरोना वायरस को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर लगे जागरूकता कैंप का जायजा लेने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम मधवापुर पहुंची. जहां टीम ने अधिकारियों को कई अहम दिशा-निर्देश दिए.
मौके पर केंद्रीय टीम के अधिकारी डॉ. वेदप्रकाश और डॉ. केतकी शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मधवापुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कामेश्वर महतो से नेपाल और भारत की मिलती सीमा की भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली.
लोगों को जगरूक करते रहने का दिया निर्देश
बैठक के बाद टीम ने कैंप संचालन के बारे में अधिकारियों से पूछताछ की. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना संक्रमण बचाव की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ काफी देर तक चर्चा की. इस दौरान टीम ने बॉर्डर इलाके का जायजा भी लिया. मौके पर केंद्रीय टीम के अधिकारियों ने इस बीमारी के संबंध में लगातार लोगों को जागरूक करते रहने का निर्देश दिया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग मधवापुर के कर्मचारियों के अलावे बीडीओ वैभव कुमार, एचएम पंकज कुमार, बीसीएम धीरज कुमार सहित कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे.
क्या है कोरोना वायरस?
कोरोना वायरस एक संक्रमित होने वाला वायरस है. विश्व स्वास्थ्य संगठन इस वायरस को लेकर लोगों को चेता चुका है. यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण के जरिए काफी तेजी से फैलता है. दुनिया के तमाम देशों में यह वायरस चीन से आने वाले यात्रियों के जरिए ही पहुंच रहा है. इस वायरस के लक्षण निमोनिया की ही तरह हैं.