नई दिल्ली/ ढाका : सीमा पर तनाव को लेकर भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने रविवार को तलब किया. बांग्लादेश ने भारत के द्वारा द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा है कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर पांच स्थानों पर बाड़ लगाने की कोशिश कर रहा है. यह घटनाक्रम उक्त आरोप लगाए जाने के कुछ घंटों बाद सामने आया है.
बताया जाता है कि भारतीय राजदूत वर्मा को अपराह्न करीब 3 बजे बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय में प्रवेश करते देखा गया. इसी क्रम में विदेश सचिव जशीम उद्दीन के साथ उनकी बैठक करीब 45 मिनट तक चली.
हालांकि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने इस चर्चा को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. परंतु बांग्लादेश के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की कि उच्चायुक्त को तलब किया गया है.
क्या है मामला?
गौरतलब है कि यह घटना 10 और 11 जनवरी की रात को नवादा सीमा चौकी पर हुई. बताया जाता है कि करीब 15-20 हथियारबंद तस्कर के एक ग्रुप ने बीएसएफ जवानों की चेतावनियों को दरकिनार करते हुए तस्करी कर लाए सामान को जबरन सीमा पार ले जाने की कोशिश की.
इस सिलसिले में बीएसएफ ने एक बयान जारी कहा है कि शुक्रवार की रात को बांग्लादेश की सीमा की ओर से कुछ तस्कर भारतीय सीमा के अंदर घुस आए और बीएसएफ जवानों के मना किए जाने के बाद भी वे वापस जाने के लिए तैयार नहीं थे.
इतना ही नहीं उन्होंने भारतीय जवानों के साथ आक्रामक रुख अपनाया. इस वजह से बीएसएफ को फायरिंग करनी पड़ी, इसमें किसी के घायल होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. साथ ही बीएसएफ ने कहा कि तस्करों के पास फेंसेडिल की 25 बोतलों के अलावा एक टॉर्च और एक चाकू भी था जिसको वो छोड़कर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- भारत ने शेख हसीना का वीजा बढ़ाया, बांग्लादेश ने उनका पासपोर्ट किया रद्द