मधुबनी: जिले के बिस्फी प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दली को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. बीडीओ ने इस बावत बिस्फी थाने में मामला दर्ज कराया है. उन्होंने को फोन पर गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने की बात कही है.
बीडीओ ने थाने में दर्ज कराया मामला
अहमर अब्दली ने अपने आवेदन में लिखा है कि आरोपी 7 अप्रैल को अचानक मेरे नंबर पर फोन कर गाली गलौज करने लगा. उसने जान से मार देने की धमकी भी दी. वहीं मोबाइल ट्रेस करने पर आरोपी की पहचान भैरवा गांव निवासी मो. फकरे आलम के रूप में पहचान की गई है.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही पुलिस
बिस्फी थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि बीडीओ को फोन पर धमकी दी गई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही मामले का निपटारा कर लिया जाएगा.