मधुबनी: बिहार के मधुबनी में सड़क हादसा (Road Accident In Madhubani) हुआ है. जिले के अरेर थाना क्षेत्र में कपलेश्रवर मंदिर से पूजा कर वापस लौट रहे दो सगे भाइयों की ग्लैमर बाइक सड़क किनारे बिजली पोल से टकरा गई. जिसमें बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं छोटा भाई गंभीर रुप से घायल हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
पढ़ें-भागलपुर के विक्रमशिला सेतु पर ऐसे हुआ हादसा, आधा ट्रैक्टर रेलिंग पर चढ़ा, शेष भाग पुल पर अटका
पोल से टकराई बाइक: दरअसल यह हादसा जिले के अरेर थाना क्षेत्र (Arer Police Station Area) के धगजरी चौक की है. दोनों सगे भाई स्थानीय कपलेश्वर मंदिर से पूजा कर अपने घर वापस लौट रहे थे. बीच रास्ते में ही तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली खंभे से जाकर टकरा गई. जिसमें मौके पर ही बड़े भाई की मौत हो गई. वहीं छोटा भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने बड़े भाई के मौत की पुष्टि कर दी. वहीं छोटे भाई का इलाज किया जा रहा है.
पढ़ें- भागलपुर: सड़क हादसों में महिला की मौत, 10 से अधिक घायल
क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त किया: मृतक की पहचान बिस्फी प्रखंड में राघोपुर पंचायत अंतर्गत जदूपट्टी ग्रामीण सुनील पासवान के बेटे विक्रम पासवान (19 वर्ष) और रंजन पासवान के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के मौजूद लोगों की मदद से जख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है.