मधुबनी: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ-साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिले के लदनिया प्रखंड क्षेत्र में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या तीन पर पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें- बिहार में 24 घंटे में मिले कोरोना के 5,871 नए मरीज, रिकवरी रेट 91.32 प्रतिशत
"अभी तक इस प्रखंड क्षेत्र में कोरोना महामारी से तीन मरीज की मौत हुई है. जबकि अभी तक कोविड-19 टेस्ट में कुल 64 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. जिसमें 45 कोरोना संक्रमित मरीज जंग जीत चुके हैं. 18 एक्टिव केस हैं."- डॉ. अमित कुमार पासवान, सीएचसी प्रभारी
एक्टिव केस की संख्या 18
कविलाशा के जगदेव यादव, गजहरा मिनाही के ललित मंडल और एक मरनैया गांव के मरीज की कोरोना से मौत हो गई है. जबकि एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 18 हो गई है. ऐसे में सीएचसी प्रभारी ने लोगो को मास्क का उपयोग करने और दो गज की दूरी बनाए रखने की अपील की है.