मधुबनी(मधेपुर): जिले में पोखर में दो सगी बहन गिर गई. दोनों को डूबते देख आसपास के लोगों ने पोखर में छलांग लगा दी. जिसके बाद दोनों को बाहर निकाला गया. आनन-फानन में दोनों स्थानीय रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है.
मधेपुर थाना क्षेत्र का मामला
पूरा मामला मधेपुर थाना क्षेत्र के सरौनी गांव का है. जहां महादेव पासवान की बेटी शालिनी कुमारी और लता कुमारी नहाने के दौरान पोखर में डूब गई. जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. पोखर के पास ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. स्थानी लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया.
बड़ी बहन की मौत, छोटी इलाजरत
डॉक्टर ने 11 वर्षीय बड़ी बहन शालिनी को मृत घोषित कर दिया. जबकि 8 वर्षीय लता का इलाज किया जा रहा है. बच्ची की मौत की सूचना पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया. परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.